सिरमौर के सरकारी विभाग राम भरोसे


नाहन — प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हुए अधिकारियों के फेरबदल का खामियाजा जिला सिरमौर को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों के स्थानांतरण व रिक्त पड़े पदों से जिला सिरमौर में जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं सुचारू रूप से क्रियान्वित नहीं हो रही हैं, वहीं विभागीय योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। हालत यह है कि जिला सिरमौर के कई विभाग बिना अधिकारियों के पिछले लंबे अरसे से चल रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है तथा रिक्त पदों व कार्यवाहक अधिकारियों के सहारे ही कार्य चल रहा है। इसमें जहां जिला सिरमौर मंे पिछले करीब दो माह से भी अधिक समय से स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ का पद खाली चला हुआ है, वहीं जिला सिरमौर के शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंट्री व सेकेंडरी के पद भी पिछले चार से पांच माह से रिक्त पड़े हुए हैं। सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों की प्रक्रिया में जिला सिरमौर के होमगार्ड कमांडेंट बलबीर ठाकुर को कांगड़ा जिला का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है, तो उनके स्थान पर तैनात कमांडेंट होमगार्ड सिरमौर द्वारा अभी तक ज्वाइन नहीं किया गया है। जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव लखनपाल का तबादला भी सिरमौर से चंबा हो चुका है, परंतु उनके स्थान पर भी अभी तक जिला सिरमौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नहीं मिला है। गौर हो कि जहां स्वास्थ्य विभाग में स्थायी सीएमओ न होने के कारण विभाग की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं, वहीं पदोन्नत्ति के इंतजार में बैठे चिकित्सकों के इंतजार की घडि़यां भी समाप्त नहीं हो रही हैं। गौर हो कि जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके गांधी दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसके अलावा शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक व सेकेंडरी के पद भी अक्तूबर माह से रिक्त पड़े हुए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर का पद भी रिक्त होने से विभाग मंे कार्यरत अधिकारियों को अतिरिक्त कार्य का बोझ उठाना पड़ रहा है। जिला सिरमौर का होमगार्ड महकमा भी बिना कमांडेंट के चल रहा है, जिसके चलते विभाग की योजनाएं व गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। गौर हो कि कमांडेंट होमगार्ड जिला सिरमौर के पद पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर के तबादला आदेश सिरमौर के लिए किए गए हैं, परंतु उन्हांेने अभी तक जिला सिरमौर मंे ज्वाइन नहीं किया है, जिसके चलते अस्थाई तौर पर विभागों की डीडीओ पावर कनिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। जिला सिरमौर मंे रिक्त पड़े शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी व प्रारंभिक के पदों को भरे जाने बारे मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा नीरज भारती का कहना है कि सरकार अधिकारियों के रिक्त पदों का ब्योरा लेकर शीघ्र इस पर तैनाती करेगी। जिला सिरमौर में सीएमओ के रिक्त पद को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने बताया कि पदोन्नत्ति के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश फिलहाल प्रक्रिया को रोक रहे हैं। उन्हांेंने कहा कि ऐसी स्थिति मंे तदर्थ आधार पर सीएमओ की नियुक्ति बारे विभाग विचार कर रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews