संगड़ाह में एटीएम उगलने लगी नोट


संगड़ाह — हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा अगस्त, 2012 में संगड़ाह में लगाई गई एटीएम मंगलवार को आखिरकार चालू हो ही गई तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने एटीएम का विधिवत उद्घाटन किया। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा तीन फरवरी को प्रकाशित समाचार छह माह से सफेद हाथी बने एटीएम संबंधी खबर की प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद मात्र 16 दिन बाद इसे चालू किया गया। करीब 15 लाख रुपए की लागत से लगे इस एटीएम को सहकारी बैंक के आईटी प्रबंधक ने खबर छपने के दौरान जल्द चालू करने की बात कही थी। आईटी प्रबंधक अनिल भूषण के अनुसार गत वर्ष प्रदेश में लगे सहकारी बैंक के अधिकतर एटीएम चालू हो चुके हैं। एटीएम चालू होने से स्थानीय लोगों मंे भारी उत्साह है तथा मंगलवार को पहले ही दिन चार दर्जन के करीब लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। शाखा प्रबंधक श्री शर्मा ने बताया कि उक्त एटीएम मंे किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड चलेगा, जो नेशनल स्विच पर होगा। बहरहाल खबर छपने के बाद एटीएम शुरू हो चुकी है तथा लोग उत्साहित हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%89%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews