धर्मशाला में ‘होश वालों को खबर क्या’


धर्मशाला — पीजी कालेज धर्मशाला स्वरसंवाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन पूरी तरह से गजल-गायकी की मधुर धुनों से गूंज उठा। स्वर संवाद में गजल प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा ‘होश वालों को खबर क्या’ प्रस्तुत की गई गजल ने सबका मन मोह लिया। पीजी कालेज धर्मशाला के केंद्रीय छात्र संघ का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरसवांद का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी कांगड़ा बलवीर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि पंहुच कर दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान कालेज प्राचार्य सतीश चंद्र शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वर-संवाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गजल की धुनों ने सबका मन मोहा। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई खूबसूरत गजलों ने दर्शकों की खूब तालियां बटौरीं। इसके बाद गीत, भजन व भारतीय एकल नृत्य प्रतियोगिता शास्त्रीय का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पंजाबी, नेपाली, पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा मंगलवार को द्वितीय सत्र दोहपर बाद शुरू हुआ। कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला योगेंद्र वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता की गई। प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता के मुख्य विषय कानून भी हारे अपराधी को ही पकड़ता है, निकटतम कर्तव्य का पालन करो, सवतंत्र भारत में स्वतंत्र नहीं है नारी, बुरे कार्यांे का फल बुरा ही होता है व बिगड़ी जो रुत शहर की खलल तो डालेगी, अपने ही घर का मौसम संवारेगी नहीं। उक्त विषय पर खूबसूरत भाषण दिए। इसके अलावा कार्यक्रम में काव्य पाठ व रंगोली का आयोजन किया गया। इस दौरान वाईस प्रिंसीपल मोहिंद्र चौधरी व प्राध्यापकों में एएस पराशर, नरेश शर्मा, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, सतीश ठाकुर, बीएड कालेज से सुरेश शर्मा, ध्यान चंद, इंदु, आरती सहित एससीए अध्यक्ष अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष औसिन शर्मा, सचिव अपनम व कालेज के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b6-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews