चलवाना स्कूल का उद्घाटन टला


नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल की क्यार कनैता पंचायत के तहत आने वाले चलवाना गांव में खुलने वाले नए प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन समारोह अचानक स्थगित हो गया, जिससे वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों को जहां निराशा हाथ लगी, वहीं लोगों में भारी गुस्सा भी है। ग्रामीणों द्वारा उद्घाटन समारोह के लिए की गई तैयारियां धरी की धरी रह गईं और लोगों में भारी मायूसी व आक्रोश भर उठा। उधर, शिक्षा विभाग का कहना है कि इस स्कूल का सिर्फ उद्घाटन समारोह स्थगित हुआ है, न कि स्कूल कैंसिल हुआ है। जानकारी के अनुसार चलवाना गांव में नए प्राइमरी स्कूल का मंगलवार को उद्घाटन समारोह रखा गया था, जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सरला शर्मा द्वारा किया जाना था, लेकिन जब तक वह उद्घाटन समारोह स्थल तक पहुंचती, उससे पूर्व ही उन्हें फोन पर सूचित किया गया कि उद्घाटन समारोह टल गया है, जिसके चलते वह उद्घाटन स्थल पर नहीं पहुंच सकीं। उधर, सुबह ही लोग उद्घाटन समारोह में बैठे हुए थे और यहां तक कि धाम का आयोजन किया गया था, लेकिन लोगों को जब इस बात का पता चला कि उद्घाटन समारोह टल गया है तो वह मायूस हो गए, वहीं उन्हें उद्घाटन टलने का मलाल रहा। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग द्वारा तीन अक्तूबर, 2012 की जारी अधिसूचना के मुताबिक चलवाना गांव में नया प्राइमरी स्कूल खोला जाना है, जिसका मंगलवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग के मौके पर अधिकारी भी पहुंच चुके थे और भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे। अचानक शिक्षा विभाग से आए स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों का फोन आया है, जिसके चलते इस उद्घाटन समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह बात सुनकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। जिला परिषद सदस्य सरला शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार में चलवाना गांव में प्राइमरी स्कूल दिया गया और इसका बाकायदा उद्घाटन रखा गया था, लेकिन उद्घाटन समारोह स्थगित होने से ग्रामीणों में मायूसी छाई हुई है। उधर, शिक्षा विभाग सोलन की कार्यवाहक डिप्टी डायरेक्टर रेणुका कंवर ने कहा कि अभी सिर्फ उद्घाटन समारोह स्थगित किया गया है और जैसे ही नया सेशन शुरू होगा, वैसे ही यहां पर स्कूल का उद्घाटन करवा दिया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews