विदेश से शॉपिंग के चक्कर में गंवाए 26 हजार 670, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

विदेश से शॉपिंग के चक्कर में गंवाए 26 हजार 670, धोखाधड़ी का मामला दर्ज भास्कर न्यूज. हमीरपुर दियोट गांव के एक व्यक्ति विद्यासागर को विदेश से शॉपिंग करने और पैसे कमाने के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार होकर 26 हजार 670 रुपए गंवाने पड़े हैं। इस धोखाधड़ी को लेकर विद्यासागर ने हमीरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अखबार में एक विज्ञापन पढ़ा था, जिसमें कहा गया था कि ऐसा कोई भी युवक और युवती जिसके पास पासपोर्ट है, वह मासिक 30 से 50 हजार रुपए तक घर बैठे कमा सकता है और इसके लिए वह सिंगापुर और मलेशिया से सीधी शॉपिंग भी कर सकता है। इसे लेकर जो चीजें मांगी गई थी, उसमें एक दिल्ली की एक कंपनी के पत्ते पर 26,670 जमा करवाने को कहा गया था। विद्यासागर ने निर्धारित समय पर यह पैसा जमा करवा दिया, लेकिन कई दिनों तक जब संपर्क करने के बावजूद उसे कोई भी जानकारी नहीं मिली, तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। एसपी जगत राम ने बताया कि इस मामले को लेकर 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157425-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews