250 कामगारों की सेहत परखी


बद्दी — कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से शुरू किए गए सुविधा सेवा समागम पखवाड़ा के तहत बरोटीवाला स्थित हेमा हर्ब्स कंपनी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में ईएसआई चिकित्सालय काठा के पांच सदस्यों की टीम ने उद्योग के करीब अढ़ाई सौ कामगारों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। ईएसआईसी चिकित्सालय काठा के चिकित्सक डा. मुकेश, डा. आयुष्मान, डा. नवीन बंसल, डा. गोविंद, मोहम्मद यामिन, प्रशिक्षु नर्स जितेंद्र कौर व तनुजा शर्मा ने कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की। इससे पूर्व निगम के क्षेत्रीय निदेशक बीएस नेगी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से सुविधा सेवा समागम के तहत सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। चार मार्च को पांवटा साहिब, पांच को कालाअंब, छह मार्च को परवाणू, सात को मैहतपुर, आठ को बरोटीवाला व नौ को बद्दी के वर्धमान ग्रुप में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें कामगारों को निगम की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के मजदूर संगठनों के साथ भी बैठकें की जाएंगी। वर्तमान में निगम में सवा दो लाख पंजीकृत कामगार (आईपी) हैं, जो निगम की ओर से मिलने वाले सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। कामगारों को ईएसआई चिकित्सालय काठा तक पहुंचने के लिए मुफ्त बस सेवा भी चलाई गई है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर है, जिस पर कोई आईपी व व्यक्ति मुफ्त टेलीफोन कर सकते हैं। इस मौके पर कंपनी के एचआर हैड प्रदीप शर्मा व जीएम अवनीश शुक्ला, कंपनी यूनियन के प्रधान दौलत राम समेत सभी कामगारों ने शिविर में भाग लिया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/250-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews