मार्च से पहले निपटाएं काम


गरली — जिलाधीश कांगड़ा सी पालरासू के निर्देशानुसार मंगलवार को विकास खंड परागपुर के अंतर्गत पड़ने वाली 75 ग्राम पंचायतों के तमाम प्रधानों व एडीएम धर्मशाला राकेश शर्मा के बीच स्थानीय ब्लॉक खंड कार्यालय में बीडीओ एकता कापटा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इसमें खासकर मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यों में बेहद कमी, विगत वर्षों की उपेक्षा इस वर्ष आधे से भी कम राशि खर्च करना व विकास कार्य समय पर पूरा न करना सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई व इन परेशानियों के पीछे क्या खामियां रही हैं। एडीएम महोदय ने तमाम कारणों को जानने के बाद उन्हें हल करने के सुझाव दिए। वहीं इस मौके पर एडीएम राकेश शर्मा ने तमाम मौजूद प्रधानों को बताया कि विकास खंड परागपुर के अंतर्गत अभी तक गत वर्श की उपेक्षा 50 फीसदी राशि ही मनरेगा के विकास कार्यों पर खर्च हुई है, जबकि इस वर्ष के कार्यकाल को समाप्त होने में मात्र एक महीना व आठ दिन शेष बचे हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आगामी वित्त वर्ष में उक्त कार्य पर बजट की मार पड़ना लाजिमी है। वहीं उन्होंने तमाम पंचायत प्रधानों को सुझाव दिया है कि मनरेगा के कार्य पर रुचि दिखाएं। अगर उक्त कार्य के दौरान किसी तरह की समस्या पैदा होती है तो वह ब्लॉक जेई या विकास खंड अधिकारी से सीधा संपर्क कर इसका हल करे। वहीं उन्होंने प्रधानों की उक्त समस्याओं को समझते हुए पंचायत सहायकों, तकनीकी सहायकों व जेआरएस को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह समय पर अपना काम निपटाएं। एडीएम राकेश शर्मा ने मनरेगा के अंतर्गत अभी हाल ही में शुरू हुई नई योजनाओं जैसे मछली पालन, मुर्गी खाना बनाना, गौशाला बनाना व शौचालय इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर विकास खंड परागपुर महिला अधिकारी एकता कापटा ने स्थानीय दस ग्राम पंचायतों के बारे जागरूक करते हुए बताया कि इन्होंने इस वर्ष मनरेगा के कार्य पर सबसे कम राशि खर्च की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews