आधार ने रोकी स्कालरशिप की रकम


हरिपुर खंड विकास देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगोली में आधार बनाने हेतु पंचायत कार्यालय में शुरू हुआ परंतु अचानक 20-25 दिनों से आधार कार्ड बनाने वालों के न आने से आधार कार्ड बनाने का काम बिलकुल बंद हो गया है, जिससे आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें खासकर ऐसे स्कूली बच्चे शामिल हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग के आदेशानुसार दी जाने वाली स्कालरशिप की सारी राशि बिना आधार कार्ड के नहीं दी जाएगी। स्कूलों में स्कालरशिप प्राप्त करने गए बच्चों से स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा बच्चों से आधार कार्ड की मांग की जा रही है परंतु बिना आधार कार्ड के बच्चों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। बच्चों के अभिभावकों में अमींचंद, सुरेश कुमार, विमल, किशन, कर्मचंद, लेखराज आदि ने मांग की है कि बंद पड़े आधार कार्ड के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र शुरू करवाया जाए, ताकि लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके। इस बारे में ग्राम उपप्रधान गुरदयाल ने बताया कि लैपटाप खराब होने के कारण आधार कार्ड बनना बंद हुए हैं। वहीं आधारकार्ड टीम को-आर्डिनेटर अनिल कुमार का कहना है कि आपरेटर डिएक्टिवेट कर दिया है, लेकिन आधार कार्ड एक सप्ताह तक बनना शुरू होंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews