ऊना में 79 मेधावी विद्यार्थियों को दिए गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र


ऊना— एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के 39वें राज्य स्तरीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल के तीन विश्वविद्यालयों व प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 79 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री,कार्यक्रम अध्यक्ष पदमश्री विजय चोपड़ा तथा चौधरी सरवण कुमार कृषि विवि पालमपुर के कुलपति डा.एसके शर्मा ने इन छात्र-छात्राओं को प्रदेश में अव्वल रहने पर स्वर्ण पदक, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में चुवाड़ी से साक्षी, जमा दो आर्ट्स में घुमारवीं से नूपम,जमा दो कॉर्मस में धर्मशाला से तनुजा कुमारी,जमा दो वोकेशनल में बिलासपुर से नागेंद्र पाल, जमा दो साइंस में बिलासपुर से आस्था ठाकुर शामिल हैं। डा.यशवंत सिंह परमार वानिकी एवं औद्यानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन से बीएससी हार्टिकल्चर में इंदिरा नगर लखनऊ से विष्णुप्रिया पांडेय, बीएससी फोरेस्ट्री में अयोध्या नगर मध्यप्रदेश से नेहा सिंह, एमएससी हार्टिकल्चर में कयासीपारा जिला साउथ गोरा हिल मेघालया से पालमसे एम संगमा, एमएससी फोरेस्ट्री में छंगेहर जिला मंडी, पीएचडी हार्टिकल्चर मे इंफाल ईस्ट मणिपुर से नोमिता लैशराम, पीएचडी फोरेस्ट्री में अयारपाता माहलीताल से शिपरा शाह, एबीए एग्री बिजनेस में नियायती मिश्रा, एमबीए एग्री बिजनेस में हमीरपुर से शीना, चौधरी सरवण कुमार कृषि विवि पालमपुर से बीएससी एग्रीकल्चर में पालमपुर जिला कांगड़ा से साहिवी पंडित, बीबीएससी एंड एएच में धर्मशाला से स्वाति गुप्ता, बीएससी ग्रह विज्ञान खगोल में जिला पटना से दिव्या कुमारी, बीएससी बेसिक साइंस में पठियार जिला कांगड़ा से अदिति सूद, मास्टर प्रोग्राम में राजपुर जिला कांगडा से शैला बिंदरा, भागलपुर बिहार से श्वेता शंमवी शामिल है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यायल शिमला से एमकॉम में शिमला से मनीषा अग्रवाल व शरित चौहान, एमफिल कॉर्मस में शिमला से शैली महाजन, बीएएमएस में सोलन से अंजना खाची, बीएएमएस में पपरोला से मधु शर्मा, एमबीबीएस में सपरून जिला सोलन से अंकिता गुप्ता, बीडीएस में नालागढ़ जिला सोलन से सुप्रिया जैन, बी फार्मेसी में नौनधार जिला मंडी से पूनम शर्मा, बीटेक ईई में सलोगड़ा जिला सोलन से याशिका, बीटेक सीई में झलेड़ा जिला ऊना से कपिल, बीटेक ईसीई में किटपाल जिला हमीरपुर से बिंदु भारती, बीटेक सीएसई में चंबाघाट जिला सोलन से सरिता शर्मा को पुरस्कार मिला है। बीटेक एमई में रिपोह मिसरां जिला ऊना से ललित, बीटेक ईईई में कमलाफोर्ड जिला मंडी से मोनिका ठाकुर, बीटेक आईटी में बसंतपुर जिला मंडी से प्रतिभा ठाकुर, बीटेक टेक्सटाइल में इंजी. कनैड जिला मंडी से कनिका अबरोल, एमए सोशियालोजी में शिवनगर लोअर टूट रेखा देवी, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में घरेलिया जिला कुल्लू से कुसुम लता, एमए ड्राइंग व पेंटिंग में अंदरोल शिमला से योजना, एमए मनोविज्ञान में मफथई डा. वडेहरा जिला सोलन से शिखा ठाकुर, एमए योगा में कथासुतह जुब्बल जिला शिमला से स्नेह लता, एमए हिंदी में सुजानपुर टीहरा से नैंसी, एमए संस्कृत में बड़ोग जिला सोलन से कल्पना कौंडल, एमए अनुवाद में जयसिंहपुर जिला कांगड़ा से मधुबाला, एमए इतिहास में बांछुना जिला शिमला से निवोदिता, एमफिल इतिहास में कोट जिला कुल्लू से लायक राम, एमए पोलसाइंस में सुंदरनगर जिला मंडी से कृष्णा कुमारी, एमए अर्थशास्त्र में लक्कड़ बाजार जिला शिमला से दीपाली कंवर व एमए बिजनेस इक्नोमिक्स में संजौली जिला शिमला से पालिका मेहता, शिमला से बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अक्षिता धीमान, गगरेट से बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा बसरा, किलवा जिला किन्नोर से बीएसी तृतीय वर्ष की छात्रा सोनिका, पालमपुर से बीकॉम तृतीय वर्ष कारपोरेट सुरभि सूद, भालोना सांगला बीए तृतीय वर्ष भूगोल पंकज कुमार, शिमला से बीए तृतीय वर्ष इंग्लिश आनर्ज की छात्रा ऋुति मिश्रा, शिमला से बीए तृतीय अर्थशास्त्र आनर की छात्रा वामिका डैल, बीए तृतीय वर्ष इतिहास आनर्स के छात्र यशपाल, बीए तृतीय वर्ष आर्नर राजनीति शास्त्र छात्रा प्रियंका ठाकुर, तत्तापानी से बीएसी तृतीय वर्ष आर्नर बायोटेक्नोलॉजी छात्रा मोनिका, बीएसी आर्नर माइक्रोबायोलॉजी के लिए छात्रा अंबिका, चंयोट से एमए इंग्लिश की छात्रा दीपा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। मंडली से एमफिल इंग्लिश की छात्रा दिव्या शर्मा, शिमला से एमएससी के शोभना चौधरी, मंडी से एमएसी केमिस्ट्री की छात्रा लता देवी, कांगड़ा से एमएसी बाटनी से मनु प्रिया, घुमारवीं से एमएसी जूलोजी की छात्रा पूजा आनंद, कांगड़ा से एमएससी जूलोजी से नेहा शर्मा, भोरंज से एमए भूगोल की छात्रा संतोष कुमारी, एमएससी माइक्रोबायोलोजी से अभिषेक शर्मा, मंडी से एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र विजय कुमार, शिमला से एमसीए की छात्रा रुचिका ठाकुर, सलोह जिला ऊना से एमएससी गणित की छात्रा रीना कुमारी, मंडी से बीएड की छात्रा किरण कमारी तथा एलएलएम में ऊना के पूवोवाल की निधि को पुरस्कृत किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-79-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews