संगड़ाह की सड़कों से नहीं हटी बर्फ


संगड़ाह — हिमपात से बंद हुई नागरिक उपमंडल संगड़ाह की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-रोनहाट, संगड़ाह-गत्ताधार व हरिपुरधार-नौहराधार सड़कों पर रविवार को दूसरे दिन भी यातायात बहाल न हो पाया। उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चूड़धार पर्वत शृंखला पर जहां शनिवार को दो फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ, वहीं दिऊड़ी, डसाकना, गेहल, बढ़ोल, भलाड़, सांगना, सताहन, भवाही, चाढ़ना, सैंज, घंडूरी, नौहराधार, देवना व चौकर आदि 14 पंचायतों में एक फुट के करीब हिमपात होने से जन जीवन प्रभावित हुआ। क्षेत्र में हिमपात व बारिश से विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 890 किलोमीटर के करीब सड़कों में से आधा दर्जन सड़कें गत तीन से सात फरवरी तक क्षेत्र में हुए हिमपात के चलते भी दस दिनों तक बंद रही। क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के पास एक भी स्नो कटर न होने के चलते जेसीबी तथा मजदूरों से बर्फ हटाई जाती है, जिससे न केवल बर्फ हटाने में ज्यादा समय लगता है, बल्कि सड़क उखड़ने की संभावना भी रहती है। बर्फ से प्रभावित पंचायतों के ग्रामीणों को दस से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है तथा छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार, कोरग, भवाही, नौहराधार व हरिपुरधार में छात्रों का स्कूल पहुंचना दुश्वार हो गया है, जबकि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने में चंद दिन ही शेष हैं। विकास खंड संगड़ाह के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द संबंधित विभाग व प्रशासन से यातायात, बिजली व पानी आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता यशपाल गुलेरी ने कहा कि आधा दर्जन जेसीबी बर्फ हटाने में लगी हैं तथा जल्द सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी। एसडीएम संगड़ाह एचएस ब्रेस्कन ने कहा कि सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर है। बहरहाल हिमपात से बंद हुई नागरिक उपमंडल संगड़ाह की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-रोनहाट, संगड़ाह-गत्ताधार व हरिपुरधार-नौहराधार सड़कों पर रविवार को दूसरे दिन भी यातायात बहाल न हो पाया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews