सामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे - कुलदीप सिंह राठौर

क्रमांक 65 /10                                       शिमला, 21 अक्तूबर, 2024

सामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे - कुलदीप सिंह राठौर 

श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा ठियोग में आयोजित किया गया एक दिवसीय जागरूकता शिविर 


हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा आज ठियोग के एएन वशिष्ठ बैंक्वेट हॉल में सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप सिंह राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एक दिवसीय शिविर में लगभग 125 लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों को बोर्ड के तहत पंजीकरण करवाना चाहिए ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और निर्माण श्रमिकों के जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण की योजनाएं उन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जिनकी उन्हें सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने पर्यटन एवं बागवानी पर भी जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन भी वितरित किए।

नरदेव सिंह कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में बोर्ड द्वारा 13 विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों और सभी राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोगों से इन योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया ताकि निर्माण गतिविधियों में लगे जरूरतमंद और पात्र श्रमिकों को लाभ मिल सके।

जागरूकता सत्र के दौरान कंवर ने भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के दृष्टिकोण और मिशन को व्यापक स्तर पर फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बोर्ड के लाभार्थियों को हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने आम लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और सभी वास्तविक मुद्दों को निर्माण श्रमिकों के हित में हल करने का आश्वासन दिया।

शिविर के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। पंजीकृत लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभों की जानकारी दी।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कँवर, अनीता वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।  
-०-


Benefits of social welfare schemes should reach last person - Kuldeep Singh Rathore

One day awareness camp organized by Labor Welfare Board in Theog


Shimla, October 21 -
Himachal Pradesh Building and Other Construction Workers Welfare Board organized an awareness camp today at AN Vashishtha Banquet Hall, Theog with the aim of increasing awareness about social welfare schemes.
MLA Theog assembly constituency Kuldeep Singh Rathore participated in the camp as chief guest whereas Chairman of Himachal Pradesh Building and Other Construction Workers Welfare Board Nardev Singh Kanwar presided over the program.
About 125 people and local public representatives were given information about the schemes being provided by the Building and Construction Workers Welfare Board.
While addressing, MLA Kuldeep Singh Rathore said that the workers should get themselves registered with the board so that they can avail the benefits of the schemes. He appreciated the various welfare schemes being run by the Board and highlighted its positive impact on the lives of construction workers. He said that social welfare schemes should reach the last person who needs them the most. He also laid emphasis on tourism and horticulture sectors. On this occasion, he also distributed inductions to the eligible beneficiaries.
Nardev Singh Kanwar said in his address that 13 different social welfare schemes were being implemented by the Board under the able leadership of the Chief Minister. He requested the local representatives and people from all political backgrounds to spread awareness about these schemes so that the needy and eligible workers engaged in construction activities can get the benefits.
During the awareness session, Kanwar stressed on the need to spread the vision and mission of the Building and Other Construction Workers Welfare Board widely. He assured all possible support to the beneficiaries of the Board. He interacted with the common people and listened to their problems and assured them to resolve all the genuine issues in the interest of the construction workers.
During the camp, the beneficiaries were made aware about various schemes of the Board. The registered beneficiaries shared their experiences and informed about the benefits received from various welfare schemes run by the Board.

On this occasion, Block President Narendra Kanwar and other dignitaries were also present.
-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews