ग्राम सभा में स्वास्थ्य और नशे पर होगा आधे घंटे का जागरूकता अभियान - उपायुक्त

क्रमांक 21/03                            शिमला, 22 मार्च 2025

ग्राम सभा में स्वास्थ्य और नशे पर होगा आधे घंटे का जागरूकता अभियान - उपायुक्त 
आगामी ग्राम सभा में एजेंडे के तौर पर किया जाएगा शामिल 


 जिला क्षय रोग  उन्मूलन समिति की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई।
 इस बैठक में  100 दिवस  टीबी अभियान,  टीबी मुक्त पंचायत,   विश्व क्षय रोग दिवस 2025, हैंड हेल्ड एक्स रे,  निक्षय मित्र सहयोग आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा जिला कि सभी ग्राम सभा में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें क्षय रोग को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस बार की ग्राम सभा में आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित  सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी रखी जाएगी। इसके अलावा नशे के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। ग्राम सभा में नशा और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के आधार पर पंचायत कार्य योजना बनाएगी।  ग्राम सभा शुरू होते ही पहले 30 मिनट में ये अभियान आयोजित होगा। पंचायत स्तर पर लोगों के सहयोग की  महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि लोग कई बीमारियों से ग्रसित होते है लेकिन अस्पताल जाने में हिचकिचाते है। टीबी व नशे से ग्रसित व्यक्ति को लेकर लोग सहयोग बहुत कम करते है इसलिए सामुदायिक भूमिका की महत्ता  के बारे में लोगों को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है।  अगर हमारे  आसपास  स्वस्थ लोग होंगे तो स्वस्थ सामुदायिक प्रणाली विकसित होगी।

135 पंचायतें टीबी मुक्त 
उन्होंने कहा कि जिला में अधिक से अधिक पंचायतों को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत 2024 के तहत 135 पंचायत जिला की विभिन्न पैरामीटर पर आकलन किया गया। इसके बाद इनमें से 47 पंचायतों को सिल्वर और 88 को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया । जिला में 135 पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी है जबकि 2023 में 133 पंचायतें टीबी मुक्त थी । लोगों के सहयोग और स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से यह सफलता मिली है।
98938 लोगों की हुई स्क्रीनिंग 
जिला में 100 दिवस टीबी अभियान के तहत 98938 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है जबकि लक्ष्य 90761 लोगों का था, जोकि 109 फीसदी रहा। इसके अतिरिक्त 24737 लोगों का एक्स रे किया गया। इस दौरान 210 टीबी के मरीज पाए गए। 52 न्यूट्रिशन किट वितरित की गई।

गेयटी थियेटर में मनाया जाएगा विश्व क्षय दिवस
24 मार्च विश्व क्षय दिवस  गेयटी थियेटर में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में  200 स्कूली बच्चों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन, रील प्रतियोगिता और  लघु नाटिका प्रतियोगिता आयोजित  करवाई जाएगी। जनवरी से दिसंबर 2024 तक 2356  टीबी के मरीजों की पहचान की गई। निक्षय पोषण योजना के तहत 1891 लोगों को लाभ दिया गया ।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि स्वस्थ आहार जीवन शैली का अहम हिस्सा बनाया जाना चाहिए।  स्वस्थ जीवन शैली हमें कई बीमारियों से मुक्त रहने में सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के पौष्टिक आहार को लेकर जागरूकता पर ध्यान दें।   

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत लखनपाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक तेंजिन अस्पताल डॉ रमेश चंद सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। 

टीबी चैंपियन निभा रहे अहम भूमिका
टीबी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके लोगों को टीबी चैंपियन बनाया गया है। यह चैंपियन लोगों को भी जागरूक कर रहे है। बैठक में बताया गया कि मरीज चैंपियन के अनुभवों से और नियमित स्वास्थ्य जांच से टीबी को हराने में अहम भूमिका निभाते है।
-०-

Post a Comment