PMGSY के तहत चकाचक होंगी हिमाचल की सड़कें, 600 किलोमीटर तक के रास्तों का होगा कायाकल्प

प्रदेश में पीएमजीएसवाई योजना के प्रथम चरण में 600 किमी सड़कें आज तक अधूरी पड़ी हैं। इन सड़कों का निर्माण कार्य मार्च 2024 तक पूरा करके देना होगा। इन सड़कों का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को लोक निर्माण विभाग की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।- प्रकाश भारद्वाज
दीपावली से पहले अग्निशमन विभाग सक्रिय हुआ
दीपावली से पहले पूरे राज्य में अग्निशमन विभाग सक्रिय भूमिका में आ गया है। पटाखे चलाने से किसी तरह की आग लगने की घटनाओं से दूर रहने के लिए शहरी क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पानी के टैंकरों के साथ मौजूद रहेंगे। शुक्रवार से विभाग पूरी सक्रियता के साथ क्रियाशील होगा। इस दौरान दीपावली तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं -प्रकाश भारद्वाज

Post a Comment