
सांसद सुरेश कश्यप ने जारी किए आदेश
शिमला-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि योजनाओं के तहत कायांर्े की प्रगति के लिए सक्रिय प्रयास करें। शुक्रवार को शिमला के बचत भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिनकी पूर्ति के लिए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करें।
इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 41 केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत कार्यो की प्रगति को लेकर अधिकारी सक्रिय प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके तहत कार्यों की गुणवता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यो की पूर्ति समयबद्ध रूप से त्वरित कारवाई करते हुए की जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए शिमला क्षेत्र में बर्फ बारी के दौरान विद्युत की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न कार्यो की निगरानी समय.समय पर की जाए विशेष रूप से सड़क की टायरिंग के कार्यो में गुणवत्ता बरतते हुए कार्य किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी शिमला के तहत 900 करोड़ रुपए की राशि व्यय कर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। जिनकी पूर्ति के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाने आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत और अधिक प्रगति के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के लिए विभाग कार्य करें ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके।
The post कामों में कोताही न बरतें अधिकारी appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment