ऊर्जा मंत्री ने जांचा पावर हाउस और बैराज

रोहडू हाटकोटी में सुखराम चौधरी ने किया सावड़ा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का दौरा

रोहडू-रोहडू हाटकोटी में सुखराम चौधरी ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 111 मैगावाट की सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना का दौरा किया। उन्होंने परियोजना के पावर हाउस और बैराज का निरीक्षण भी किया। हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन द्वारा निर्मित यह जल विद्युत परियोजना जिला शिमला के तहसील जुब्बल में पब्बर नदी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई है। जल्दी ही यह हिमाचल पावर कार्पोरेशन की उपलब्धी में जुड़ जाएगा। प्रोजेक्ट से बिजली उत्पादन भी बतौर परीक्षण सफल हो चुका है।

सुखराम चैधरी ने कहा  कि सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने परियोजना में कार्यरत परियोजना अधिकारियों, कर्मचारियों व निर्माण कार्य में लगी कंपनीयों की सराहना की, जिसमें विशेष रूप से टनल कार्य में लगी कंपनी के कार्यों की सराहना की, जिसमें इस परियोजना के निर्माण में कई बार कठिन एवं विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

यह परियोजना इंजीनियरिंग मानकों पर एक चुनौतीपूर्ण परियोजना रही। उन्होंने कहा कि परियोजना की एक यूनिट का परिसंचालन का कार्य पूर्ण हो चुका है और आगामी दस से बारह दिनों में परियोजना से राजस्व अर्जित होना शुरू हो जाएगा। इस परियोजना के उतरी ग्रिड के साथ जुड़ने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। पत्रकार वार्ता में उन्होंने जानकारी दी है कि चिड़गांव मंझगांव और पौड़ीताल लहासा के बंद पड़े प्रोजेक्ट को लेकर भी सभी आपत्तियों को लेकर निरीक्षण किया जाएगा, जिसके निपटारे के बाद पब्बर नदी में बनने वाले इन प्रोजेक्टों को शुरू किया जाएगा।

The post ऊर्जा मंत्री ने जांचा पावर हाउस और बैराज appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment