लोक निर्माण मंत्री के पास पहुंचा मामला, स्थानीय लोगों ने लगाई गुहार
ठियोग की 58 साल पुरानी नरैल शिमला वाया धर्मपुर संपर्क सड़क की हालत सुधारने की मांग स्थानीय लोगों ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री से की है। इसे लेकर ठियोग सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने भी सरकार से गुहार लगाई है। संघ के प्रधान मोहिंद्र प्रताप चंदेल के अनुसार यह सड़क 1962 से बनी है।
इससे छह से अधिक पंचायतों के लोग लाभान्वित ही रहे हैं। एनएच पांच से निकलने वाली यह सड़क ठियोग के मधान क्षेत्र से होती हुई शिमला पहुंचती है, मगर नरैल से चलावग तक इस सड़क की हालत बेहद खराब है। वैसे तो यह सड़क काफी साल पहले पक्की हो गई थी, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार बर्फ के दिनों में जब ठियोग से शिमला के बीच सड़क बंद होती है, तो यही सड़क वैकल्पिक सड़क के रूप में काम आती है। लेकिन इसकी खस्ताहालत के कारण लोगों में खासा रोष है।
The post नरैल धर्मपुर सड़क सुधारने की मांग appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment