शिमला में तीसरे दिन आ रहा पानी

बारिश न होने से लोगों को और ज्यादा झेलनी पड़ रही दिक्कतें, टेंशन बढ़ी

शिमला-शिमला शहर में इन दिनों लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के कई क्षेत्रों में एक दिन यानी तीसरे दिन पानी मिल  रहा है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जल निगम प्रबंधन कंपनी का कहना है कि इस साल अगस्त के बाद बारिश न होने से पानी के स्रोतों में पानी सूख रहा है। जिस वजह से इन दिनों शिमला के सोर्स से कम पानी की आपूर्ति हो रही है। बता दें कि शिमला को रविवार को भी 41.20 एमएलडी पानी  की सप्लाई हुई है। इसके अलावा सोमवार को कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना  पड़ा। कंपनी का कहना है कि इस बार बरसात कम होने से पानी की  कमी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के साथ गिरी से 20 एमएलडी पानी मिलता है  जो कि इन दिनों 15 से 16 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो पा रही है। अब कंपनी द्वारा चाबा से करीब दस एमएलडी पानी शिमला के लिए सप्लाई करेगा। यह पहला मौका है, जब चाबा परियोजना को पूरी क्षमता पर चलाया गया है। वाया गुम्मा चाबा का पानी शिमला पहुंचा है। हालांकि, इसके बावजूद शहर के लिए सभी परियोजनाओं से 41.20 एमएलडी पानी की सप्लाई ही मिल पाई है, जो सामान्य से करीब छह एमएलडी कम है। जलस्तर घटने के बाद कई क्षेत्रों में चार की जगह अब अढ़ाई से तीन एमएलडी पानी ही लिफ्ट हो पा रहा है। गिरि परियोजना में पानी की कमी के चलते अब तीन ही पंप चलाए जा रहे हैं। एजीएम राजेश कश्यप ने कहा कि गिरि में पानी की कमी होने के बाद चाबा से पंपिंग बढ़ाई गई है। प्रयास है कि रोजाना 42 से 45 एमएलडी पानी शहर को मिले और ज्यादातर इलाकों में रोज पानी मिल सके।

The post शिमला में तीसरे दिन आ रहा पानी appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment