शिमला-दिवाली पर्व को एक दिन शेष रह गया है। बाजार खूब सजे हैं, लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं, लेकिन बाजार में खरीददारी करते समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण दीपावली के मौके पर तहबाजारियों व दुकानदारों ने सड़कों को पूरी तरह घेर दिया है। तहबाजारियों ने जहां कोई भी जगह बाजार में खाली नहीं छोड़ी है, वहीं स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तीन से चार फुट तक आगे बढ़ाकर सड़क को तंग गली के रूप में तब्दील कर दिया है। इसी के साथ दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे तैयारियों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। घर, दुकान, प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ सजावट का सिलसिला तेज हो गया है। व्यापारी और लोग त्योहार से पहले की तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। शहर हो या गांव सभी जगह दीपोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है।
धनतेरस व दीपावली के मौके पर लोग भारी संख्या में बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं। इसी दौरान सड़कों पर अस्थायी रूप से सामान बेचने वालों की संख्या में भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो गई है। यही नहीं स्थानीय दुकानदार भी दुकानों को आगे बढ़ाकर सामान लगाया है। खरीदारों की भारी भीड़ व सामान विक्रेताओं की अधिक संख्या से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। भारी भीड़ के चलते लोगों को सामान खरीदने में अधिक समय लग रहा है। इसके अलावा अन्य लोगों को भी बाजार से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के लोअर बाजार में दुकानें महज स्टोर बनकर रह गई हैं, अधिकतर सामान सड़कों पर सजा हुआ है।
ऐसे में ग्राहकों के दुकान के आगे खड़ें होने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो रहा है, लेकिन न तो नगर निगम इन तहबाजारियों और ओवर हैंगिंग को हटाने की जहमत उठा रहा है और न ही प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। खामियाजा आम लोगों को समय बर्बाद करके भुगतना पड़ रहा है। त्योहार को लेकर बाजार में भी हलचल बढ़ गई है। तरह-तरह की नई वैरायटियों का सामान दुकानों पर पहुंच गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यवसायियों द्वारा दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, वहीं विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले ऑफर और उपहारों के संबंध में भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
The post दीपावली…बाजारों में खूब उमड़ रही भीड़ appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment