जुब्बल-नावर-कोटखाई को करोड़ों के गिफ्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किए 31 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास

रोहड़ू-दिवाली से पहले जुब्बल-कोटखाई को करोड़ों रुपए की सौगातें मिली है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जुब्बल दौरे के दौरान 31 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली विभिन्न योजनाओं की आधारशीला रखी। इस मौके पर मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, वन मंत्री राकेश पठानियां, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने खड़ापत्थर में 80 लाख रुपए की लागत नेशनल हाई-वे के सब डिवीजन कार्यालय की आधारशीला रखी।  111.67 लाख रुपये की लागत से देवगढ़-गुम्मा-हिमरी-प्रेमनगर-नगान पेयजल योजना की आधारशीला रखी। 89.6 लाख रुपए की लागत से केरवी-कलबोग-बखोल-रंटाड़ी-बाघी पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

287.3 लाख रुपये की लागत से दरकोटी-गरावग-बागडुमैहर-पांदली पेयजल योजना की आधारशीला रखी। 499 लाख रुपए की लागत से क्यारी-पनोग-बघार-पराली- शिली के लिए पेयजल योजना की आधारशिला रखी। 86.74 लाख रुपये की लागत से बौली बदावली-ग्राम पंचायत बढ़ाल के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास किया। 84.81 की लागत से देवरी-जुब्बल की पेयजल योजना का शिलान्यास किया। 99.92 कऱोड़ रुपए की लागत से झाल्टा-भोलाड़ पेयजल योजना की आधारशीला रखी। 148.33 लाख रुपए की लागत से रोखालटुपानी-पुजारली-चार पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। 291.77 लाख रुपये की लागत से सराधार-फरोग-नसेटली-धड़ीकुपड़-गरोट-पुजारली-3- धराड़ा पेयजल योजना का शिलान्यास किया। साथ ही 60.87 लाख रुपए की लागत से जयपीढ़ी माता पंचायत के तहत सुंडली-नैनहार-गुनटु गांव की उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कृषि एवं ग्रामीण बैंक की अध्यक्ष  शशिबाला, भाजपा प्रदेश आईटी संयोजक चेतन बरागटा, एपीएमसी चेयरमैन नरेश शर्मा, भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी पुरषोतम गुलेरिया, जिला शिमला प्रभारी बिहारी लाल शर्मा भी मौजूद रहे।

The post जुब्बल-नावर-कोटखाई को करोड़ों के गिफ्ट appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment