शिमला में कोरोना से दो लोगों ने तोड़ा दम

राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई है। शिमला में 80 कोविड पेशेंट यहां पर दम तोड़ चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीज भी 600 से ज्यादा पहुंच गए हैं। शिमला में लगातार मरीज आ रहे हैं। शिमला में कोविड से मरने वालों में पहली मौत शिमला शहर के संजौली के रहने वाले पुरुष की हुई है।

दूसरी मौत कुल्लू के रहने वाले व्यक्ति की हुई है।  ये दोनों कई बीमारियों से भी ग्रसित थे। वहीं गुरुवार को जिले में 107 नए मामले आएं है। इन मामलों की पुष्टि सीएमओ शिमला डा. सुरेखा चोपड़ा ने की है।

The post शिमला में कोरोना से दो लोगों ने तोड़ा दम appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment