शिमला में अब दिवाली की तैयारी

दीपों के त्योहार को बाजार गुलजार, सामान को लोगों ने करवाई एडवांस बुकिंग

दीपावली नजदीक आने के साथ ही बाजार में त्योहारी रौनक बढ़ने लगी है। त्योहारी सीजन के चलते खरीददारी भी काफी हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दीवाली पर कारोबारियों को भी कोरोबार में भी काफी  इजाफा होने की उम्मीद है। दिवाली में अभी समय है, लेकिन लोगों ने खरीदारी के लिए बाजार का रुख कर लिया है। बाजारों में दिनभर खरीदारों की भीड़ दिखाई देती है।

दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों का जमावड़ा रहता है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दुकानें सजकर ग्राहकों को लुभा रही हैं। दुकानदारों ने दिवाली के लिए खास स्टॉक मंगाया है। इलेक्ट्रोनिक से लेकर ज्वेलर्स की दुकानों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा बर्तन बाजार भी चमक उठा है। दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। बाजार में भी दुकानों की चमक देखते ही बनती है। गुरूवार को भी बाजारों में काफी भीड़ रही ।

The post शिमला में अब दिवाली की तैयारी appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment