शिमला में 867 एक्टिव केस

शिमला में 85 पहुंचा कोविड से मौत का आंकड़ा, लोगों में दहशत

शिमला-राजधानी शिमला में कोविड से दो मरीजों की मौत हो गई है। जिला में कोविड से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 85 हो गया है। शिमला जिला कोविड से होने वाली मौतों के मामले में प्रदेश भर मंे पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके साथ ही यहां पर संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। शिमला में कोविड से 3308 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। यहां पर अभी भी 867 मरीज एक्टिव है। इनमें से ज्यादातर मरीज घरों पर ही आइसोलेट है। 2337 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। शिमला में पहली मौत कुमारसैन के रहने वाले एक पुरुष की हुई है। 67 साल का ये व्यक्ति आईजीएमसी में उपचाराधीन था। 5 नवंबर को इन्हें उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था।

इनकी तबीयत काफी गंभीर थी। कोविड के कारण इन्हे निमोनिया हो गया था। ऐसे में डॉक्टर इन्हें बचाने की काफी कोशिश कर रहे थे, लेकिन इनकी मौत हो गई। डॉक्टर इन्हें बचा नहीं पाए। इसके अलावा दूसरी मौत किन्नौर के कल्पा के रहने वाली महिला की हुई है। 55 साल की ये महिला डीडीयू अस्पताल में उपचाराधीन थी। काफी समय से इनका यहां पर उपचार चल रहा था। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने और सांस लेने में दिक्कत के चलते इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया था। लेकिन यहां पर उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। ऐसे में शिमला जिला में कोविड से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 85 हो गया है। जिला में सोमवार को कोविड के 53 नए केस भी सामने आए हैं। रविवार को भी शिमला में 73 कोविड के मरीज मिले थे। लगातार कोविड के मरीज शिमला में सामने आ रहे हैं।

The post शिमला में 867 एक्टिव केस appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment