शिमला में मेलों पर रोक

उपायुक्त ने जारी किए निर्देश,कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला

शिमला – शिमला में मेले, त्योहारों और खेलों पर रोक लगा दी गई है। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने  शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना के तहत जिला में आयोजित होने वाले सभी मेलों, त्योहारों, खेल, टूर्नामेंट अथवा बड़े आयोजनों जिसमें भीड़ या अधिक संख्या में लोगों के एकत्रीकरण की संभावना होने को कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी निश्चित समय से धार्मिक आयोजनों में जहां जाना आवश्यक हो वहां लोगों को पर्याप्त मात्रा में बचाव के संबंध में जानकारीयुक्त व जागरूकता संबंधी प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला, जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों, सभी उपमंडल आयुर्वेदिक अधिकारियों, सभी चिकित्सा अधिकारियों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मेडिकल अधिकारियों तथा सभी स्वास्थ्य सुपरवाइजरों तथा सभी स्वास्थ्य एजुकेटरों को कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों के संबंध में बचाव के लिए निगरानी कर्मी नियुक्त किया है।

The post शिमला में मेलों पर रोक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment