सोलर एलईडी ट्रैप तकनीक को बनाने वाले बीटेक छात्र जयंत अतरेटा दिल्ली में सम्मानित
रोहडू – रोहडू के रहने वाले जयंत अतरेटा जिन्हें हाल ही में दिल्ली में आयोजित पुसा कृषि विज्ञान मेले में नवोंमेषी कृषक पुरस्कार से नवाजा गया। अतरेटा ने सेब पौधों के लिए घातक बन रहे रूट बोरर की रोकथाम के लिए सोलर एलईडी ट्रैप की नई तकनीक ईजाद की है। जबकि अब तक वैज्ञानिकों की ओर से रूट बोरर पर नियंत्रण करने की सभी मुहिम कारगर साबित नहीं हुई है। अतरेटा का दावा है कि सोलर एलईडी प्रणाली अपना कर रूट बोरर से तंग बागबान व किसान शीघ्र ही राहत पाएंगे। रोहडू एसडीएम सभागार में जयंत अतरेटा को बागबानी में इस उपलब्धि की प्राप्ति पर कृषि समाधान सोसायटी ने सम्मानित किया गया। सोसायटी की ओर से यह सम्मान एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने दिया। वहीं इस मौके पर उन्नत बागबान भगत सिंह ठाकुर को भी बेहतर व नई तकनीक की बागबानी अपनाने के लिए एसडीएम रोहडू की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बागबानी विशेषज्ञ डा. आगर दास ने बताया कि रूट बोरर पर नियंत्रण पाने के लिए बागबानी विभाग भी बगीचों में बल्ब तकनीक के उपाय सुझाता रहा है, लेकिन यह अधिक कारगर नहीं हो पा रही है। इसका कारण है कि बागीचे में दूर-दराज क्षेत्रों से भी रूट बोरर की मादा पहुंचती है, वहीं इस मौके पर जयंत अतरेटा ने अपने मॉडल का डेमो देते हुए बताया कि उनकी यह प्रणाली अब तक 250 से अधिक बिक चुकी है। इस मौके पर बागबानी विशेषज्ञ नरेंद्र कायथ, एचडीओ रोहडू कुशाल मैहता भी मौजूद रहे।
The post रूट बोरर से अब बागबानों को मिलेगी निजात appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment