बंद कम्प्यूटर लैब सभी छात्रों के लिए खोली जाए

शिमला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई द्वारा विधि विभाग की समस्याओं को लेकर कुलपति का घेराव किया। विधि विभाग इकाई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार को विधि विभाग की कम्प्यूटर लैब जो दो साल से बंद है उसे आम छात्रों के प्रयोग के लिए खोलने की मांग की। एबीवीपी का कहना है कि विधि विभाग में काफी लंबे समय से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगभग दो वर्ष पहले विधि विभाग में छात्रों के लिए कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था की गई थी। परंतु दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद आज उन कम्प्यूटरों पर धूल जम चुकी है, लेकिन अभी तक वो छात्रों के लिए एक बार भी नही खोली गई। वहीं दूसरी तरफ विभाग में अध्यापकों की खासी कमी पेश आ रही है। लंबे समय से विभाग के अंदर स्थायी अध्यापकों की नियुक्ति भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की गई। इस वजह से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इकाई सचिव चंद्रेश ने कहा की विधि विभाग में कई ऐसे विकलांग छात्र भी है जो विभाग की सीढि़यां चढ़ने में असमर्थ हैं। प्रशासन को उन छात्रों का ध्यान रखते हुए विभाग के अंदर लिफ्ट की व्यवस्था शीघ्र करे। कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया है कि वे छात्रों की इन प्रमुख मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आम छात्रों को लामबंद करते हुए विभाग के बाहर तालाबंदी करने में भी गुरेज नहीं करेगी और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

The post बंद कम्प्यूटर लैब सभी छात्रों के लिए खोली जाए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment