नगरोटा में 13 प्राइमरी स्कूल जर्जर

विधायक अरुण कुमार के सवाल का जवाब देते बोले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला – नगरोटा के विधायक अरुण कुमार के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नगरोटा बगवां निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 80 राजकीय प्राथमिक, 16 माध्यमिक, नौ उच्च व 24 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं कार्य मूलक हैं। इनमें से 13  प्राथमिक पाठशालाओं के भवनों का कुछ हिस्सा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। इनमें से 11 पाठशालाओं के पास बच्चों की संख्या के अनुसार कक्षाएं चलाने के लिए कमरे उपलब्ध करवाएं गए है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केवल दो राजकीय प्राथमिक पाठशाला रमेहड़ व धिरथोली के पास कक्षा चलाने के लिए एक-एक कक्षा कक्ष की आवश्यकता है। इन सभी प्राथमिक पाठशालाओं में छात्र व छात्राओं के लिए शौचालय उपलब्ध है। मंत्री ने कहा कि दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, परंतु इन पाठशालाओं में पठन-पाठन के लिए पर्याप्त कक्षा-कक्ष उपलब्ध हैं। 11 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ एवं तीन उच्च पाठशालाओं में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों तथा छह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में शौचालय निर्माण की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं के भवन निर्माण के लिए बजट जल्द मुहैया करवा दिया जाएगा। सुरेश भारद्वाज ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सात वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विभिन्न कार्यों जैसे साइंस लैब, कक्षाओं के निर्माण कार्य के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में करोड़ों की राशि जारी की गई है। 

The post नगरोटा में 13 प्राइमरी स्कूल जर्जर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment