जिंदगी ट्रैक पर लाने को ग्राउंड में उतरे बरागटा

पहले ठियोग में लिया अधिकारियों से फीडबैक, रोहडू़ में भी एसडीएम के साथ की समीक्षा बैठक

शिमला – भारी बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला की जिंदगी को ट्रैक पर लाने के लिए प्रदेश सरकार के चीफ व्हिप नरेंद्र बरगाटा स्वयं ग्राउंड में उतरे। शनिवार सुबह के समय उन्होंने ठियोग में बिजली बोर्ड, आईपीएच और पीडब्ल्यूडी के अफसरों से फीडबैक लिया। हालांकि बीते दिनों उनके निर्देशों पर ऊपरी शिमला की सड़कें और बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन वे स्वयं ही सड़कों का निरीक्षण करते निकले। चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने कहा कि ठियोग, जुब्बल-नावर-कोटखाई और रोहड़ू में 155 मशीनें बर्फबारी से सड़कों को बहाल करने में लगी है। उन्होंने बताया कि मैंने बर्फबारी से प्रभावित ऊपरी शिमला के क्षेत्रों में ठियोग, कोटखाई जुब्बल व रोहड़ू क्षेत्र में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।  इस कड़ी में ठियोग में शनिवार सुबह एसडीएम ठियोग व पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ठियोग विश्राम गृह में समीक्षा बैठक की। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया को ठियोग मंडल में 35 मशीनें बर्फ  से अवरुद्ध हुए मार्गो को खोलने का कार्य कर रही है।  बिजली विभाग के ठियोग डिवीजन के अंर्तगत 533 में से 142 ट्रांसफार्मर सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके उपरांत नरेंद्र बरागटा ने सैंज से हुली 66 केवी की एचटी लाइन का भी जायजा लिया। जिसके कारण ठियोग व कोटखाई के साथ-साथ चौपाल के कुछ क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित है। उसके बाद नरेंद्र बरगाटा रोहड़ू एसडीएम कार्यालय में रोहड़ू, टिक्कर, जुब्बल व चौपाल क्षेत्र में बर्फबारी से उत्पन्न स्थिति पर पीडब्ल्यूडी, आईपीएच और बिजली विभाग के अधिकारियों के समीक्षा बैठक ली। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जुब्बल मंडल के अंतर्गत 110 में से 90 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। जबकि कोटखाई मंडल में 75 में से 35 सड़कें यातयात के लिए खोल दी गई है। रोहड़ू मंडल में 165 में से 60 सड़कों को बहाल कर दिया है। बिजली बोर्ड के रोहड़ू डिवीजन के 558 में से 378 बिजली ट्रांसफार्मर ने बिजली बहाल कर दी गई है और  जुब्बल क्षेत्र के 276 में से 225 ट्रांसफार्मर में बिजली बहाल कर दी गई है।

बरागटा ने हाटकोटी में सुनी समस्याएं

भारी बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला में जनजीवन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने हाटकोटी में लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान खड़ापत्थर में लोगों से भी में मुलाकात की और उन्होंने सड़कों को शीघ्रता से बहाल करने के लिए धन्यवाद किया। नरेंद्र बरगाटा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया। जिन्होंने युद्धस्तर पर कार्य कर बर्फबारी से प्रभावित सड़कों और बिजली व्यवस्था को बहाल करने का कार्य किया।

The post जिंदगी ट्रैक पर लाने को ग्राउंड में उतरे बरागटा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews