भारी भूस्खलन के कारण हुआ था बाधित, रामपुर से वाया दत्तनगर हो रही वाहनों की आवाजाही
रामपुर बुशहर – भारी भूस्खलन के चलते बंद पड़ा आऊटर सिराज का वजीर बावड़ी मार्ग दूसरे दिन भी बहाल नही हो पाया पाया। जिसके चलते इस मार्ग से लाभान्वित होने वाली निरमंड तहसील की 26 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है। रामपुर पहुंचने के लिए ग्रामीणों को मजबूरन वाया दत्तनगर होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है, जो समय के साथ साथ उनकी जेब पर भी भारी पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग बाधित मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है, लेकिन मार्ग पर आई बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाने में विभाग को अभी करीब दो दिनों का और समय लग सकता है। गौर हो बीते गुरूवार रात को पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण वजीर बावड़ी-निरमंड सड़क यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई थी। ऐसे में क्षेत्र की 26 पंचायतों की जनता परेशानियां झेलने को मजबूर हो गई है। निरमंड से वाहन वाया दत्तनगर होकर रामपुर पहुंच रहे हैं। ऐसे यात्रियों को अतिरिक्त सफर और आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। निरमंड से वजीर बावड़ी होते हुए जहां यात्रियों को 34 रुपये किराया देना पड़ता है, वहीं वाया दत्तनगर होकर रामपुर के लिए यात्रियों को 21 रुपये अतिरिक्त यानी 55 रुपये अदा करना पड़ रहा है, ऐसे में गरीब तबके के लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब यह मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हुआ है। सड़क चौड़ा करने के दौरान भी यहां करीब छह माह तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई थी। मौके पर भू विज्ञानियों की टीम ने भी निरीक्षण किया था, जिसके बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। क्षेत्र की 26 पंचायतों की हजारों की आबादी इस मार्ग से लाभान्वित होती है। मार्ग बाधित होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की मशीनें और मजदूर युद्धस्तर पर मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने में जुटे हुए हैं।
The post निरमंड की 26 पंचायतें रामपुर से कटी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment