राजधानी में त्योहार के लिए सजने लगी दुकानें
शिमला – मकर संक्रांति के त्योहार के लिए राजधानी के बाजार में दुकानें सज गई हैं। ठंड के चलते ग्राहक कम तो जरूर हैं, लेकिन बाजार में रौनक है। तिल, चावल, मक्का, मूंगफली इत्यादि की खरीददारी अभी से लोग कर रहे हैं। शिमला के बाजारों में सजी दुकानें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बता दें कि इस बार लोहड़ी 15 जनवरी को मनाई जाएगी। इस पर्व के लिए अभी से ही शहर में काफी रौनक देखी जा रही है। लोग तिल के लड्डू से लेकर गजक, मूगफली, रेवड़ी और मेवों की खरीददारी कर रहे हैं। गुड़ और मूगफली की पट्टी, काले और सफेद तिल के लड्डू गजक, मूंगफली से दुकानें पट चुकी हैं। मकर संक्रांति और लोहड़ी में इसकी काफी डिमांड होती है। तिल और गुड़ के लड्डू बेचने वाले विक्रेता राजेश शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर इनकी बिक्री अधिक देखी जा रही है। हालांकि इस साल दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। बावजूद इसके शहर की दुकानों में संक्रांति व लोहड़ी पर्व के लिए रौनक लगी है। इस बार बाजार में तिल के लड्डू अधिक खरीदे जा रहे हैं। ठंड के मौसम में लोगों को ये लड्डू काफी भाते हैं यही कारण है कि इस बार इसकी खरीददारी भी खूब हो रही है। वहीं, इस पर्व के लिए लोग अपने घरो में पारंपरिक पकवानों को बनाते हैं। इन पकवानों में से इस पर्व के अवसर पर खिचड़ी को बनाना भी एक परंमरा है। जिसे लोग अपने घरों में बड़े चाव के साथ मनाते हैं।
ये हैं सामान की कीमतें (प्रति किलो)
तिल के लड्डू- 200 रुपए, रेवडी- 100 रुपए, मूंगफली गुड़ पट्टी-120 रुपए, गजक – 100 से 500 रुपए, बादाम-800 से 1000 रुपए, काजू 600 से 800 रुपए, अखरोट-1500 रुपए, किशमिश- 350 रुपए, मसाला गुड़- 50 रुपए, सादा गुड़-40 रुपए,मूंगफली- 120 रुपए
The post मकर संक्रांति के लिए सजने लगे बाजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment