ऊपरी शिमला की गाडि़यां ढली व भट्टाकुफर सब्जी मंडी में होंगी पार्क,पार्किंग स्थलों से शहर के लिए चलती रहेंगी एचआरटीसी की बसें
शिमला – 27 दिसंबर को शिमला के रिज पर आयोजित होने वाले सरकार के जश्न के लिए राजधानी का ट्रैफिक प्लान तैयार हो गया है। रैली में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में ऊपरी शिमला से आने वाली बसें व छोटी गाडि़यों के लिए एपीएमसी सब्जी मंडी ढ़ली व भट्टाकुफर सेब मंडी को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। सोलन-सिरमौर से रैली में आने वाले लोगों की बसों व छोटी गाडि़यों के लिए नगर निगम टूटीकंडी स्थित नगर निगम पार्किंग स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसी तरह से बिलासपुर, मंडी व कांगड़ा से रैली के लिए आने वालों लोगों की बसों के लिए बाइपास सड़क व छोटी गाडि़यों के लिए एडवांस स्टडीज सड़क राजकीय उच्च विद्यालय चौड़ा मैदान पर स्थान चिन्हित किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अन्य वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के संबंध में भी विचार किया जा रहा है। पार्किंग स्थलों से शिमला शहर में आने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की निरंतर सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। शिमला नगर में विभिन्न जगहों पर रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालय तथा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन की उपलब्धता भी रहेगी। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। जयराम सरकार के जश्न का सफल आयोजन करने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने रोडमैप भी तैयार कर दिया है। रिज पर आयोजित होने वाली रैली के लिए जिला प्रशासन ने शिमला को सेक्टर वाइज बांट दिया। रैली में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए हैं।
शिमला जिला से हजारों भाजपा कार्यकर्ता लेंगे भाग
प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर जिला शिमला से 10 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस संदर्भ में जिला शिमला भाजपा ग्रामीण, शहरी और महासू ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ शिमला में आगामी पांच दिनों तक सफाई अभियान भी चलेगा। बताया गया कि भाजपा ने इस रैली में 25 हजार कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिज पर आयोजित होने वाली इस महारैली में हर जिले से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। दूरदराज क्षेत्रों के कार्यकर्ता 26 दिसंबर को ही शिमला पहुंचेंगे।
The post सरकार के जश्न को ट्रैफिक प्लान तैयार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment