रिपोर्ट मिलते ही शुरू हो जाएगा काम, पीडब्ल्यूडी ने एजेंसी को सौंपी जिम्मेदारी
शिमला -सड़कों पर बने पुलों की खस्ताहालत देखते हुए इनका थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाने की सोची गई है। यह काम शुरू कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के साथ इन पर काम शुरू होगा। ऐसे 145 पुल चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से दुरुस्त करने की जरूरत है, क्योंकि ये पुल जोखिम भरे हैं, जो कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकते हैं। राज्य का लोक निर्माण विभाग किसी एजेंसी से यह सर्वेक्षण करवा रहा है। सूत्रों के अनुसार थर्ड पार्टी सर्वेक्षण इसलिए करवाया जा रहा है, ताकि पुलों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। विभाग के पास इसके लिए पर्याप्त मैनपावर भी नहीं है। विभाग के 14 सर्किल हैं और सभी में पुलों की हालत को लेकर सर्वे किया जाएगा। थर्ड पार्टी सुरक्षा परीक्षण करने के बाद इसके निर्माण और उस पर होने वाले खर्चों की रिपोर्ट विभाग को मिलेगी। विभाग पुलों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव सरकार को भेजेगा, ताकि बजट की उचित व्यवस्था हो सके। इन सभी पुलों का निर्माण स्टेट रोड प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। शुरुआती सर्वे में 145 पुलों का जीर्णोद्धार होना संभावित है। बताया जाता है कि शिमला ज़ोन में सबसे अधिक ऐसे पुल हैं, जिन्हें जीर्णोद्धार की सख्त जरूरत है। इसमें रामुपर सर्किल के तहत आने वाले सबसे अधिक 24 पुलों की मरम्मत की जाएगी। इसी तरह सोलन सर्किल में नौ, शिमला सर्किल में आठ, नाहन सर्किल में सात और रोहडू सर्किल में तीन पुलों की मरम्मत होगी। इसी तरह कांगड़ा ज़ोन में 44 पुलों का उचित रखरखाव किया जाएगा। इसमें पालमपुर सर्किल के 17, डलहौजी सर्किल के 14, नुरपुर सर्किल के 13 पुल शामिल हैं। हमीरपुर ज़ोन में 15 पुलों की मरम्मत की जाएगी, जो खस्ताहालत में है। इसमें हमीरपुर सर्किल में 11, बिलासपुर सर्किल में दो और ऊना सर्किल में भी दो पुल शामिल हैं। मंडी ज़ोन में छह पुलों को ही शामिल किया गया है। इसमें जोगिंद्रनगर के चार और कुल्लू के दो पुलों की मरम्मत की जाएगी।
…ताकि दुरुस्त हो सकें पुल
मुख्यमंत्री ने लोगों की सुरक्षा देखते हुए पुलों की सुरक्षा का परीक्षण करने की घोषणा कर रखी है। इसके तहत सरकार यह पता लगाना चाहती है कि हिमाचल में पुल किस कंडीशन में हैं, ताकि अपनी उम्र पूरी कर चुके पुलों को समय रहते दुरुस्त किया जा सके। प्रदेश में पुल गिरने की कई घटनाएं पेश आ चुकी हैं, जो नुकसान का बड़ा कारण बन चुकी हैं। भविष्य में पुल टूटने से होने वाले संभावित नुकसान रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ पुलों की भी सुध लेगा, ताकि लोगों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके।
The post टूटे पुलों का सर्वे करेगी थर्ड पार्टी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80/
Post a Comment