हिम ऊर्जा ने मांगे आवेदन, हिमाचल के लोगों को ही मिलेगी सुविधा
शिमला –हिमाचल प्रदेश में ग्रिड से जुड़ने वाले सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए हिमाचलियों से आवेदन मांगे गए हैं। सरकारी एजेंसी हिम ऊर्जा के माध्यम से सोमवार नौ सितंबर से आवेदन मांगे गए हैं और ये आवेदन 23 सितंबर तक ही किए जा सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करने होंगे, जिसके साथ पांच हजार रुपए की राशि भी जमा करनी होगी, जो कि नॉन रिफंडेबल होगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में इसको लेकर फैसला लिया था, जिसके बाद हिम ऊर्जा ने प्रदेश के लोगों से आवेदन मांगे हैं। एक आवेदक को एक ही प्रोजेक्ट दिया जाएगा, जो पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर ही मिलेगा। कई लोग इससे पहले योजना में छूट गए थे, जिनकी मांग पर ही सरकार ने दोबारा योजना को शुरू किया है और इसे 28 मेगावाट क्षमता तक बढ़ाया गया है। 250 से 500 किलोवॉट का सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदनकर्ता के पास अपनी जमीन होनी चाहिए या फिर वह जमीन उसने लीज पर ली हो। कोई कंपनी यदि इसके लिए अप्लाई करेगी, तो वह 100 फीसदी शेयर होल्डर होनी चाहिए। हिमाचल के बोनाफाइड लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के लोगों में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का अच्छा रुझान दिख रहा है, क्योंकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो भी बिजली यह उत्पादक बनाएंगे उसे बिजली बोर्ड खरीदेगा। इसलिए अब लोगों को यह चिंता भी नहीं है कि उनकी उत्पादित बिजली नहीं बिकेगी। नियामक आयोग ने इसके लिए जो टैरिफ निर्धारित किया है, उसके मुताबिक ही बिजली की खरीद हो सकेगी। बिजली बोर्ड की अपनी ट्रांसमिशन लाइनें हैं, जिनके साथ ये प्रोजेक्ट जोड़े जाएंगे और आसानी से बिजली बोर्ड के ग्रिड तक पहुंच जाएगी। पहले यह योजना 20 मेगावाट तक ही थी जिसे बढ़ाकर 28 मेगावाट तक किया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी करीब 150 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए थे, जिनमें से पहले 50 लोगों को प्रोजेक्ट अलॉट किए जा चुके हैं। पहले 50 लोगों में कोई पात्र नहीं था, तो उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद भी कई लोग जो पात्रता रखते हैं, का नंबर इस योजना में नहीं आ सका, जिसके चलते सरकार ने योजना को बढ़ा दिया है। हिम ऊर्जा ने कहा है कि 23 सितंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन करने वाले आवेदकों की पात्रता को ही देखा जाएगा।
The post सोलर प्रोजेक्ट्स को आज से करें अप्लाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87/
Post a Comment