बसों में नहीं चले यूडीआईडी कार्ड

एचआरटीसी स्टाफ ने नहीं माने मान्य, दिव्यांगों को रही दिक्कत

सुंदरनगर -समूचे देश में दिव्यांगजनों के लिए (यूडीआईडी) विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनेंगे, जिनका कार्य विभिन्न राज्यों में सरकारें युद्ध स्तर पर दिव्यांगजनों के हित में कर रही हैं। इस दिशा में प्रदेश सरकार भी पीछे नहीं है। यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य लोकमित्र केंद्रों, सीएमओ आफिस के अलावा पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन स्वयं भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  जिन दिव्यांगजनों ने उक्त कार्ड बनाए हैं, वे वर्तमान में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में स्टाफ द्वारा मान्य नहीं किए जा रहे हैं। जबकि उक्त कार्ड हर सुविधा, सेवा का लाभ लेने के लिए हर विभागीय स्कीम में सीधे तौर पर मान्य हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उक्त कार्ड के फायदों के बारे में अज्ञानता के कारण दिव्यांगजन सीधे तौर पर परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस बात को स्वयं हिमाचल पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक अनुपम कश्यप ने भी कबूल कियाहै और दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही निगम के तमाम अधिकारियों को उक्त कार्ड की मान्यता को लेकर आदेश जारी किए जाएंगे, ताकि यह वर्ग निगम की बसों में बराबर की सुविधा प्राप्त कर सके। उधर, दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहकार एवं मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी का कहना है कि जब दिव्यांगजनों के साथ हो रही इस तरह की लापरवाही का मामला उनके संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने मामले को लेकर निगम के आला अधिकारियों से फील्ड के अधिकारियों की नालायकी को बयान किया और स्थायी समाधान करने की मांग की।

The post बसों में नहीं चले यूडीआईडी कार्ड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%a1/

Post a Comment