शिमला—सैकड़ों युवाओं के भविष्य को दाव पर लगाकर शिमला के एक निजी शिक्षण संस्थान ने संस्थान को बंद करने का फैसला लिया है। इस फैसले से शिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रहे सैकड़ांे छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा, इस बारे में भी संस्थान के संचालक ने एक बार भी विचार नहीं किया। ऐसे में अपने हक के लिए संस्थान के छात्र खुद ही अपनी लड़ाई लड़ने को तैयार हो गए हैं। बुधवार को निजी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया व उनके भविष्य के साथ खेलने का भी आरोप लगाया। शिक्षण संस्थान को बंद करने के मामले में गुरुवार को संस्थान के छात्र शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिले। इस दौरान छात्रांे ने इस संस्थान को बंद न कर, सरकार को इसका अधिग्रहण करने का आग्रह किया है, ताकि सैकड़ों छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान लगभग 50 छात्रों ने मामले पर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और उन्हें छात्रों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन इस कालेज को बंद करने के संबंध में सरकार को पत्र लिख चुका है, जबकि अभी छात्रों के पेपर दिसंबर में तय है। ऐसे में यदि कालेज बंद होता है, तो छात्रों को परेशानी होगी। छात्रांे के मुताबिक जनवरी माह तक कालेज में बीसीए एम.सी.ए के पेपर होने है। ऐसे में छात्र सरकार से इस कालेज का अधिग्रहण करने की सिफारिश कर रहे हैं। हांलाकि इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने छात्रांे को मामले पर जिलाधीश शिमला से मिलने की सलाह दी। उन्होंने कहा है कि ये मामले जिलाधीश शिमला देखेंगे।
The post संस्थान बंद करने पर गुस्साए छात्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment