मंडी – लोक निर्माण विभाग के मंडी जोन को चीफ आर्किटेक्ट का पद स्वीकृत हुआ है। कांट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित उनकी कार्यकारिणी और सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंडी जोन में इस पद को सुसज्जित करने के लिए आभार प्रकट किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि इससे विकास में गति आएगी। अब कांट्रैक्ट से संबंधित चीफ आर्किटेक्ट कार्यालय संबंधित कार्य अधिकांश तौर पर मंडी में ही पूर्ण हो जाया करेंगे और शिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, जिससे टेंडर प्रकिया तेज होगी और निर्माण कार्यों में भी गति आएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की जयराम सरकार जीएसटी संबंधित पेचीदगियों को भी प्राथमिकता के तौर पर सुलझाने का प्रावधान करवाएगी। अगर सरकार पिछले टैक्स जमा कराने के लिए रियायत नही देगी, तो इससे बड़े से छोटे ठेकेदार भी आर्थिक संकट की चपेट में आ सकते हैं और ठेकेदारों को आबंटित कार्य भी राज्य भर में प्रभावित होंगे। उन्होंने सीएम से अपील की कि केंद्र से जीएसटी के पिछले भुगतान को सरल बनाने और डीजल आदि को भी इनपुट में जोड़ने की सिफारिश करें, जिसके लिए वह तहेदिल से सरकार के आभारी रहेंगे।
The post मंडी जोन को चीफ आर्किटेक्ट पद मंजूर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%ab-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d/
Post a Comment