प्रदेश के लिए सुझाव हैं तो दें अनावश्यक बयानबाज़ी नहीं

नेरी महाविद्यालय में कांग्रेस नेताओं को सीएम का जवाब

हमीरपुर – भाजपा की सरकार ने प्रदेश में दस महीने का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके लिए केंद्र का बहुत ज्यादा सहयोग हमें मिला है। इस कार्यकाल में हम केंद्र से साढ़े नौ हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लेकर आए हैं, फिर भी विपक्ष को यह नजर नहीं आ रहा। यह कहना था मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का। मुख्यमंत्री बुधवार को हमीरपुर दौरे के दौरान औद्योगिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में कैंपस में चार करोड़ 79 लाख से निर्मित स्नातक शैक्षणिक खंड तथा दो करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित गर्ल्स होस्टल का लोकार्पण करने के बाद कह रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं काफी समय से देख रहा हूं कि विपक्ष के नेता अनावश्यक रूप से भाजपा की सरकार और हमारे नेताओं के खिलाफ बेवजह गलत बयानबाजी कर रहे हैं, तो मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि अगर आपके पास प्रदेश को आगे ले जाने के लिए कोई सुझाव है, तो हमें बताएं, लेकिन अनावश्यक बयानबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। कुछ समय पहले हमारे कुछ विपक्ष के मित्र कहते थे कि सीएम दिल्ली जाते हैं और वहां परिक्रमा करके वापस आ जाते हैं। जब हमने उन्हें बताया कि केंद्र से हम साढ़े नौ हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लेकर आए हैं, तो अब पूछते हैं कि कितना पैसा आया, पैसा कहां है। मैं उनको इतना कहना चाहूंगा कि पैसा भी आएगा और काम भी होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री मौजूद रहे।

The post प्रदेश के लिए सुझाव हैं तो दें अनावश्यक बयानबाज़ी नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%8b/

Post a Comment