करसोग — पहाड़ी नृत्य परिचायक “सुकेती नाटी” का आयोजन हो और इसमें करसोग का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। ऐसा ही अलौकिक नजारा रेड क्रॉस मेले के दौरान उस समय देखने को मिला जब वरिष्ठ नागरिकों ने सुकेती नाटी का आयोजन किया, जिसे “खलैटी “भी कहा जाता है। पहाड़ी वाद्य यंत्रों की ताल पर तलवारों साहित सुकेती नाटी को विशेष अंदाज में नृत्य के साथ रखना कोई आसान कार्य नहीं है। इस दौरान महिला पुरुष सामूहिक तौर पर कदम के साथ कदम मिलाकर ऐसा समा बांधते हुए अनूठा प्रदर्शन करते हैं कि हर कोई सुकेती नाटी का दीवाना हो जाता है। सुकेती नाटी की विशेष पहचान करसोग के साथ भी जुड़ी हुई है, जिसमें पहाड़ी वाद्य यंत्र नगाड़ा, शहनाई, नरसिंगा आदि की पहाड़ी धुनों सहित इस नृत्य को पूरा किया जाता है। रेडक्रॉस मेले में सुकेती नाटी के दौरान उपमंडलाधिकारी नागरिक अपूर्व देवगन ने भी सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ नृत्य किया। 65 से लेकर 80 साल के बुजुर्ग भी इस मौके पर झूम-झूम कर सुकेती नाटी का प्रदर्शन करते हुए देखे गए।
The post करसोग में बुजुर्गों ने हाथ में तलवारें लेकर डाली सुकेती नाटी। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be/
Post a Comment