रैली की तैयारी को बनाई रणनीति

रामपुर बुशहर – सीटू संबंधित मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन रामपुर व ननखडी ब्लॉक इकाई की बैठक विश्राम गृह खोपड़ी व नीरथ में ब्लॉक अध्यक्ष गौतम सैन व कौशल्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान 19 नवंबर को मिड-डे मील की मांगों को लेकर दिल्ली में हो रही रैली को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिला शिमला कमेटी अध्यक्ष बिहारी सेवगी व सीटू क्षेत्रीय कमेटी कोषाध्यक्ष नील दत्त शर्मा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के अच्छे दिन का वादा लेकर सत्ता में आई थी,  परंतु न तो वर्तमान भाजपा सरकार व न ही पूर्व की केंद्र सरकार द्वारा 2009 के बाद अभी तक मिड-डे मील के मजदूरों का वेतन बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में हुए 45वें श्रम सम्मेलन में माना था कि मिड-डे मील वर्कर्स को मजदूरों की श्रेणी में लाया जाएगा, न्यूनतम वेतन लागू किया जाएगा, सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी, मेडिकल की सुविधा दी जाएगी। लेकिन मोदी सरकार मिड-डे मील के बजट में लगातार कटौती करके इस योजना को समाप्त करने का काम कर रही हैं। यूनियन की मुख्य मांगों मे सरकार  मिड-डे मील वर्कर को न्यूनतम 6750 रुपए वेतन प्रतिमाह देना, दस माह के बजाए हरियाणा के तर्ज पर  12 माह का वेतन दिया जाए,जहां एक वर्कर है उसके साथ हेल्पर की व्यवस्था की जाए, छुटियों का प्रावधान किया जाए,पेंशन व ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाए, 25 बच्चों की शर्त को हटाया , स्कूलों को बंद न किए जाने जैसी मांगे शामिल हैं। बैठक के दौरान कौशल्या, शुकंतला, विजयलक्ष्मी, उमा गुप्ता,कमलेश कुमारी, कृष्ण चंद, सत्या देवी, बिमला देवी, रमा, सीता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

The post रैली की तैयारी को बनाई रणनीति appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews