धर्मशाला में जल्द बने सीयू का स्थायी कैंपस

धर्मशाला – जो पिछले विस चुनावों में पोस्टर्ज लगाकर ढिंढोरा पीट रहे थे कि कहां है सुधीर शर्मा की सपनों की सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जो कहते थे धर्मशाला में सीयू के लिए जगह नहीं है, वे आज केंद्रीय विवि का श्रेय लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ये शब्द पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा ने कहे। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है कि उन्होंने पूर्व सरकार में जदरांगल में चिन्हित भूमि सुझाई थी। उसी जमीन को मुख्यमंत्री ने हस्तांरित करवाने को मंजूरी दी है। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का नींव पत्थर रखवाने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने मांग की है कि यूनिवर्सिटी का स्थायी कैंपस बनवाने में वर्तमान सरकार सहयोग करे, ताकि अगामी समय में सीयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को जो मुश्किलें आ रही हैं, उनसे निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि यह उनका धर्मशाला के लिए एक महत्त्वपूर्ण सपना है।

The post धर्मशाला में जल्द बने सीयू का स्थायी कैंपस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af/

Post a Comment