शिमला – राज्य सरकार इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज को नवीनतम उपकरणों और प्रौद्योगिकी से सुसज्जित कर राज्य का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के 52वें स्थापना दिवस एवं सीएमई तथा पूर्व छात्रों के मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मानक देश के अधिकांश राज्यों की तुलना में बेहतर है । उन्होंने कहा कि राज्य में आज अकेले सरकारी क्षेत्र में छह मेडिकल कालेज हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में योग्य और पेशेवर चिकित्सक होंगे। आईजीएमसी का एक और परिसर शिमला के समीप चामियाना में 150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया जा रहा है। ओपीडी और विशेष वार्डों के लिए करीब 55 करोड़ रुपए की लागत से आईजीएमसी की नई इमारत का निर्माण पूरा होने वाला है। सीएम ने कहा कि सरकार पर्याप्त राज्य के मौजूदा स्वास्थ्य और शैक्षणिक संस्थानों को मजबूत करने पर विशेष बल दे रही है। सरकार का प्रयास है कि वित्तीय बाधाओं के कारण राज्य में कोई भी गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं और उपचार से वंचित न रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी परिसर में वाटर एटीएम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल का दौरा किया और हाल ही में ट्रैक्स कैब दुर्घटना पीडि़तों का कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आईजीएमसी की स्मारिका और वार्षिक पत्रिका भी जारी की। मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी के कई पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज ने 1966 में 50 एमबीबीएस सीटों के साथ मेडिकल कालेज की शुरुआत की थी और आज यह 100 एमबीबीएस सीटों के साथ राज्य का प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज बनकर उभरा है। इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ के निदेशक व आईजीएमसी के पूर्व छात्र डा. जगतराम को आपरेशन पदक से सम्मानित किया गया, जिसे डा. संजीव शर्मा ने उनकी मां की याद में प्रायोजित किया है। प्राचार्य द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। आईजीएमसी के प्राचार्य रवि सी शर्मा ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। डा. पीयूष कपिला ने इस अवसर पर आईजीएमसी के विकास और प्रगति पर प्रस्तुति दी। निगम की महापौर कुसुम सदरेट,निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. अशोक शर्मा,वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी डा. जनक राज, एचओडी रेडियोलॉजी विभाग और आयोजन सचिव डा. संजीव शर्मा सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
The post बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार का लक्ष्य appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%a6-2/
Post a Comment