मैरिट लिस्ट में नंबर वन
करसोग – दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग की छात्रा प्रीतांजलि सेन ने प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसको लेकर संबंधित पाठशाला में उत्साह का माहौल बना हुआ है। प्रीतांजलि सेन ने 700 में से 690 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं गुरुवार को प्रदेश भर से पहला स्थान आने का पता चलते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। गौरतलब है कि प्रीतांजलि सेन के पिता विनोद सेन तथा माता मनीषा शेर दोनों ही शिक्षक हैं तथा करसोग से लगभग एक किलोमीटर दूर जोहड़ गांव में रहते हैं। दसवीं कक्षा में पहले स्थान पर रही होनहार छात्रा प्रीतांजलि सेन ने बताया कि उसने ठान रखी थी कि कड़ी मेहनत और लगन के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करनी है। इस उपलब्धि का श्रेय छात्रा ने अपने माता-पिता गुरुजन तथा उन सभी लोगों को दिया है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करने के लिए प्रेरित कर मार्गदर्शन किया।
टुटू स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन
शिमला — दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। दसवीं कक्षा के छात्र पंकज ने 650 अंक लेकर पहला, शालू ने 640 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या कविता वर्मा ने छात्रों और अभिभावकों और बेहतर परिणाम के प्रेरित किया।
एसवीएम चुराग की छात्रा टॉपर
करसोग – सरस्वती विद्या मंदिर चुराग की छात्रा अन्वीक्षा ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में पहला स्थान प्राप्त किया है। एसवीएम चुराग की छात्रा अन्वीक्षा ने 700 में से 690 अंक प्राप्त किए हैं। सरस्वती विद्या मंदिर चुराग प्रधानाचार्य तृप्ता गौतम ने बताया कि उक्त छात्रा पढ़ाई में हमेशा अध्यापकों का आशीर्वाद प्राप्त करती रही है। अन्वीक्षा मेहनती है, वह पढ़ने में ही अपनी लगन रखती है। दसवीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अन्वीक्षा के पिता अजीत कुमार तथा माता रेखा दोनों ही सरकारी अध्यापक हैं तथा चुराग के ही रहने वाले हैं। हालांकि परीक्षाओं के बाद अन्वीक्षा आगामी पढ़ाई के लिए सुंदरनगर के महावीर स्कूल में जाती है तथा प्रधानाचार्य तृप्ता गौतम के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर चुराग का नाम रोशन करने वाली होनहार छात्रा आगे जाकर डाक्टर बनना चाहती है।
क्रीसेंट का परिणाम बेहतर
शिमला — प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में क्रीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। स्कूल के सभी छात्रों ने बेहतर अंक इस परीक्षा में हासिल किए हैं। स्कूल में दसवीं कक्षा में अभय ठाकुर ने 95.29 फीसदी अंक हासिल कर पहला, राहुल जोशी ने 95.14 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और दिया शर्मा ने 90.86 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही रुचि कंवर ने 90 फीसदी पर चौथा, तानिया बरार ने 89.57 पर पांचवां और दिक्षा शर्मा ने 88.71 फीसदी अंक लेकर छठा स्थान स्कूल में हासिल किया है।
सेंट जेवियर स्कूल का रिजल्ट 90 फीसदी
शिमला — सेंट जेवियर स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। स्कूल के सभी छात्रों ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें पीयूष ठाकुर ने पहला, सेजल ने दूसरा और प्रत्युष सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
10वीं में छाए सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र
शिमला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा गुरुवार को घोषित किए गए 10वीं के परीक्षा परिणाम में सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र अनमोल ने 662 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है।
दसवीं के परिणाम में छाए मोनाल स्कूल के होनहार
शिमला – मोनाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजौली के होनहारों ने कक्षा 10वीं के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल में रिचा धांटा ने 97.28 फीसदी अंक हासिल कर जहां स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं प्रदेश में छात्रा ने दसवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा छात्र साजिद अंसारी ने 96 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा, आरूष कश्यप ने 95.7 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा आंचल ने 95, सेजल चौहान ने 95.6 फीसदी, कृतिका शर्मा ने 94.6 फीसदी, दीक्षित शर्मा ने 94.5, फीसदी, अनशीन चौपड़ा ने 94.2, गौरव वर्मा ने 93.4 फीसदी मनिष ठाकुर ने 93 फीसदी, अमृता कंवर ने 92.5, फीसदी नीलजल कपरेट ने 92.14 फीसदी, पुनीत कारला ने 91.8 फीसदी, आबिद हुसैन ने 91.7 फीसदी, आर्यन ठाकुर ने 91.5 फीसदी, अमन ने 91.5 फीसदी, हर्षल चौहान ने 91 और साहिल ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
पोर्टमोर का रिजल्ट 66.39 फीसदी
शिमला — दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है। स्कूल में दसवीं कक्षा की 23 छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल का परिणाम 66.39 फीसदी रहा है, जबकि कंपार्टमेंट वाले छात्रों को मिलाकर यह परिणाम 86.66 फीसदी रहा। स्कूल में दसवीं कक्षा में कुल 122 छात्राएं थीं। इसमें से 81 छात्राएं पास और 24 छात्राओं को कंपार्टमेंट है, जबकि अन्य 17 छात्राएं फेल हैं। खुशी नेगी ने 94.42 फीसदी अंक हासिल कर पहले, मुस्कान पराशर ने 93.71 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और सिमरन व अवंतिका ने 91.85 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
ढली स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
शिमला — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। शिवानी गुप्ता ने 632 अंक हासिल कर पहला, लीना ने 598 अंक प्राप्त कर दूसरा और कृतिका कंवर ने 586 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
कोटगेड़ा स्कूल में 17 में से 16 पास
शिमला — दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटगेड़ा के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में कुल 17 बच्चे बैठे थे व 16 बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें प्रथम स्थान पर युगल, दूसरे पर रवि कुमार और तीसरे स्थान पर मंजुशा रही।
एसडी स्कूल का परिणाम 77.4 फीसदी
शिमला — एसडी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दसवीं का परिणाम 77.4 फीसदी रहा है। स्कूल के छात्र हरित शर्मा ने 93.8 फीसदी अंक हासिल कर पहला, मिताली ठाकुर ने 93.5 फीसदी अंक पर दूसरा और मुस्कान ठाकुर ने 88 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान स्कूल में प्राप्त किया है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में रोहन दत ने 86 फीसदी, अभिषेक गुप्ता 83, अनुराग 85 व प्रियांश ने 82.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी है।
बाल शिक्षा निकेतन का 92 फीसदी
शिमला — बाल शिक्षा निकेतन हाई स्कूल चक्कर का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। इस परीक्षा परिणाम में स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल का कुल परिणाम 92 फीसदी रहा है। दसवीं के परिणाम में स्कूल के छात्र राहुल आनंद ने 700 में से 645 अंक हासिल कर प्रथम, साक्षी ठाकुर 643 अंक दूसरा, आनम अंसारी 641 अंक तीसरा, मोनाल ठाकुर 639 अंक चौथा व जागृति ठाकुर ने 615 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बेहतर परिणाम पर बधाई दी है।
छोटा शिमला स्कूल का रिजल्ट बेहतर
शिमला — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला का दसवीं का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा सीमा ने 607 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। राहुल ने 589 अंक लेकर दूसरा व अरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही विद्यालय में लगभग 20 विद्यार्थियों ने 500 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल प्रधानाचार्य रतन सिंह वर्मा ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी है।
अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!
The post दसवीं में प्रीतांजलि-अन्वीक्षा की प्रदेश भर में धाक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment