कोटी कटान में चार्जशीट जल्द

 शिमला— कोटी वन कटान मामले में पुलिस आरोपी भूप राम के खिलाफ जल्द चार्जशीट तैयार करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज जुटा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस इनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट तैयार करेगी, वहीं इस मामले में पुलिस खनन विभाग से रिकार्ड भी मांगा गया है। कोटी के शलोट गांव में हुई वन कटान में आरोपी भूप राम के खिलाफ पुलिस अब चार्जशीट तैयार करेगी। पुलिस ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पुलिस सभी दस्तावेजों को जुटा रही है। वहीं अवैध खनन मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने खनन विभाग से रिकार्ड मांगा है। खनन विभाग की ओर से क्रशर लगाने के लिए क्या अनुमति दी गई थी, इसकी पुलिस जांच करेगी। आरोपी का दावा है कि उसे खनन विभाग की ओर से क्रशर की परमिशन दी गई थी, इसी की आड़ में उसने वन कटान कर दिया था। हालांकि खनन विभाग किसी भी अनुमति से साफ इनकार कर रहा है। ऐसे में अब इसके लिए पुलिस विभाग के रिकार्ड ले रही है। इस मामले में पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने कटान को लेकर बुधवार को वन विभाग के चार अधिकारियों, रेंज आफिसर अन्नुठाकुर, बीओ विक्की चौहान, मौजूदा समय में कार्यरत वन रक्षक पवन और सेवानिवृत्त वनरक्षक हरि सिंह से पूछताछ की थी। इसके बाद गुरुवार को सीसीएफ को भी पूछताछ  लिए बुलाया गया था। वन अधिकारी कह चुके हैं कि इसमें वन रक्षक की संलिप्तता हो सकती है, इसकी विभाग की ओर से जांच हो रही है और इस मामले में सेवानिवृत्त वन रक्षक हरि सिंह को चार्जशीट किया गया है, वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वन कटान के पीछे कहीं बड़े लोग शामिल तो नहीं रहे हैं। पुलिस भूप राम से भी पूछताछ  की है। वहीं पुलिस को भूप राम के खिलाफ पांच गवाह मिले हैं जो कि पुलिस के केस को मजबूत बना सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोटी वन रेंज के शलोट में देवदार, चीड़ और बान समेत कई प्रजातियों के 416 पेड़ काटे गए थे और यह कटान लंबे समय से चल रहा था। लेकिन इस बारे में विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। वन विभाग को इस बारे में कुछ समय पहले ही इसका पता चला। हालांकि आरोपी भूप राम का दावा था कि उसने अपनी जमीन से पेड़ों का कटान किया था लेकिन जांच में सामने आया है कि यह कटान सरकारी जमीन पर किया गया था। ऐसे में अब पुलिस इस मामले में चार्जशीट तैयार कर इसको अदालत में दायर करेगी।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment