हाई कोर्ट के बाहर मौन

 शिमला — कोटखाई द्वारा छात्रा हत्याकांड व गैंग रेप प्रकरण में छात्रा न्याय मंच शिमला नागरिक सभा व शिमला के अन्य सामाजिक संगठनों ने अब उच्च न्यायालय से छात्रों को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने छात्रा को न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय के बाहर मुंह पर काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन किया। छात्रा न्याय मंत्र के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अंधेरगर्दी व जंगलराज कायम है। इसलिए सैकड़ों लोग मुंह पर काली पट्टियां बांधकर उच्च न्यायालय के सामने आए हैं, ताकि इस मामले में सीबीआई पर शिकंजा कसें व छात्रा को न्याय मिल सके। मंच ने कहा है कि अब केवल उच्च न्यायालय से ही उम्मीद बची है। छात्रा न्याय मंच के सह संयोजक व शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि जनता का विश्वास पुलिस व सीबीआई से पूरी तरह उठ चुका है। सीबीआई द्वारा गुनाहगारों को पकड़ने के लिए दस लाख रुपए की घोषणा ने सीबीआई की किरकिरी कर दी है। विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की पुलिस के बाद अब सीबीआई की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है। करीब साढ़े पांच महीने के बाद भी बिटिया के कातिलों व बलात्कारियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और सीबीआई की संवेदनहीन व लचर कार्यप्रणाली के कारण जनता में भारी रोष है।

ये-ये रहे मौजूद

हाई कोर्ट के बाहर हुए मौन  प्रदर्शन में न्याय मंच सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, नागरिक सभा सचिव कपिल, किशोरी ,उत्तम अंबेडकर सभा के प्रीतपाल सिंह मट्टू  व नरेश गांधी, पहचान वूमन वेलफेयर सोसायटी की बिंदु, सीटू से बलबीर, बाबू राम, रिशु जनवादी महिला समिति से फालमा चौहान, सोनिया, आशु, कलावती, अमिता आदि मौजूद थे।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews