शिमला — स्वीकृत क्षमता से अधिक बिजली उत्पादन करने वाली बिजली परियोजनाओं पर सरकार की पैनी नजर है। विधानसभा में कांग्रेस द्वारा विपक्ष में रहते हुए इस मुद्दे पर हंगामा करने के बाद पूर्व सरकार ने ऐसे प्रोजेक्टों पर जांच बिठाई थी। ऊर्जा विभाग द्वारा किन्नौर की एक परियोजना की जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट अब तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी और पूरा मामला कैबिनेट के सामने आएगा। सूत्रों के अनुसार ऊर्जा विभाग द्वारा जो तथ्य जुटाए गए हैं, उसमें माना गया है कि जितनी उत्पादन क्षमता की स्वीकृति मिली थी, उससे कहीं अधिक विद्युत उत्पादन हुआ है। बताया जाता है कि इस परियोजना में ऐसी मशीनरी लगी है, जो अधिक बिजली उत्पादन करने में सक्षम है। अब क्योंकि कांग्रेस सत्ता में है और विधानसभा में भी उसके द्वारा ही इस मुद्दे को उठाया गया था। यही नहीं, कांग्रेस की चार्जशीट में भी इससे संबंधित आरोप लगे हैं। ऐसे में सरकार इस मामले में भी कार्रवाई करेगी। रिपोर्ट सामने आने के बाद न केवल किन्नौर की इस परियोजना के प्रबंधकों पर कार्रवाई हो सकती है, बल्कि प्रदेश के दूसरे बिजली प्रोजेक्ट भी निशाने पर होंगे। सूत्र बताते हैं कि सरकार दूसरी परियोजनाओं में भी इस तरह की जांच के आदेश दे सकती है। इसमें बड़ी बात यह भी है कि सरकार प्रति मेगावाट के हिसाब से प्रोजेक्ट अलॉट करती है, लिहाजा उस राशि की चपत भी सरकार को ही लग रही है। ऐसे में ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट कई बड़े खुलासे कर सकती है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a8/
Post a Comment