गंदे पानी की शिकायत लेकर घूम रहा 12 साल का बच्चा

शिमला — शिमला में मल्याणा का अनमोल शर्मा 12 वर्ष का है। वह सातवीं कक्षा का छात्र है। पिछले लंबे अरसे से उसके घर गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, मगर सुनने वाला कोई नहीं। बुधवार को यह छात्र मीडिया कार्यालयों में आया, जहां उसने लिखित शिकायत में बताया कि शिमला में पीलिया और कई अन्य बीमारियां फैल चुकी हैं। वह राजधानी के बिलकुल नजदीक मल्याणा गांव में रहता है। पिछले दो वर्षों से उसके घर पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही। उसका परिवार और पड़ोस के लगभग 200 लोग गंदे नाले का पानी पीने को मजबूर हैं। उसने बताया कि अपनी मां के साथ आईपीएच विभाग को कई बार फोन के साथ-साथ लिखित तौर पर भी शिकायत दी, मगर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने आरोप लगाया कि गंदा पानी पीने व नहाने के कारण उसका परिवार कई बार बीमार पड़ चुका है, मगर संबंधित महकमा नींद से नहीं जागा है। छात्र का कहना है कि शिमला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। सरकार शिमला को खुले में शौचमुक्त बनाने के दावे कर रही है, लेकिन उनके गांव में कई लोग खुले में शौच जाते हैं।  अनमोल शर्मा ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वे उनके गांव की समस्या की ओर तुरंत ध्यान दें, वरना वे किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं। यदि उन्हें तुरंत स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने का प्रबंध नहीं किया गया तो उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। उधर, इस छात्र के पिता चुनी लाल ने आरोप लगाया कि 40 हजार खर्च कर उन्होंने कनेक्शन लगवाए थे। मगर पिछले दो साल से उन्हें पेयजल मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। हैरानी की बात है कि प्रदेश सरकार स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए दावे-प्रतिदावे करती है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews