दोपहर बाद…बदल गया मौसम

शिमला  — राजधानी शिमला में बुधवार को दोपहर तक तेज धूप खिली रही। लोगों ने खिली धूप का खूब आनंद उठाया, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलने लगा आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया।  इस दौरान पर्यटकों ने सर्द हवाओं के बीच रिज मैदान पर परिजनों व दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी की।  शाम के समय रिज मैदान पर पर्यटकों का हजूम लगा रहा। इसी बीच पर्यटक एक दूसरे के साथ सेल्फी भी लेते रहे। बुधवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 22 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। ऐसे में कहीं न कहीं यहां आने वाले सैलानियों को बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जगी है। यहां दीगर रहेगा कि राजधानी में बर्फबारी की आस के चलते ही सैलानी कापी तादाद में पहुंचना शुरू हो गए थे। पिछले दिनों कुफरी और नालदेहरा में बर्फबारी के बाद और फाहों की उम्मीद जगी है। पर अब बन रहे हालात के कारण पर्यटक मायूस होकर लौटने लगे हैं।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews