शिमला — इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खिलाड़ी जल्द ही दूधियां रोशनी में अभ्यास कर सकेंगे। खेल विभाग द्वारा शिमला खेल परिसर में एलईडी लाइटें स्थापित की जा रही हैं, जिसका कार्य आरंभ हो चुका है। खेल परिसर में लाइटें बदलने के साथ-साथ पुरानी वायरिंग व पैनल भी बदले जा रहे हैं। खेल परिसर शिमला में लाइटें बदलने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिस पर करीब 55 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। खेल परिसर के सभी हॉलों में एलईडी लाइटें स्थापित होने से खिलाडि़यों को अभ्यास के लिए अच्छी रोशनी मिलेगी। खेल परिसर में सीलन के चलते कई हालों में वायरिंग खराब होने लगी थी, जिसके चलते आए दिन बल्ब खराब होने सहित शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है। खेल विभाग के संयुक्त निदेशक चमन सिंह दोल्टा ने बताया कि खेल परिसर में एलईडी लाइटें स्थापित की जा रही हैं, जिस पर 55 लाख रुपए रुपए खर्च किए जाएंगे।
लाइटें लगाने का 50 प्रतिशत काम पूरा
खेल परिसर शिमला में एलईडी लाइटें स्थापित करने और वायरिंग बदलने का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। खेल परिसर के बॉक्सिंग, टेबल टेनिस मार्शल आर्ट और कराटे हाल में एलईडी लाइटें स्थापित कर दी गई है। जबकि इन दिनों बैडमिंटन हाल में लाइटे बदलने का कार्य चल रहा है।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment