शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को एचपीयू कैंपस से टैम्पो ट्रैवलर में सफर करने की सुविधा मिलेगी। एचपीयू कैंपस से दो टैम्पो ट्रैवलर विवि कैंपस से चलाए जाएंगे। परिवहन मंत्री जीएस बाली की ओर से यह सुविधा विश्वविद्यालय के छात्रों को दी जा रही है। छात्रों के लिए इस सुविधा में सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि मात्र पांच रुपए के किराए में छात्रों को इस ट्रैवलर के सफर का लाभ मिलेगा। छात्रों को यह सुविधा मुहैया करवाने के लिए एनएसयूआई एचपीयू यूनिट ने मंत्री जीएस बाली का आभार जताया है। शनिवार को एनएसयूआई की एक आम सभा का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया। एनएसयूआई ने ही कैंपस से यह सुविधा छात्रों को मुहैया करवाने की मांग परिवहन मंत्री के समक्ष उठाई थी। एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक नागटा ने कहा कि छात्रों की समस्या को देखते हुए एनएसयूआई ने यह मांग परिवहन मंत्री के समक्ष उठाई थी। छात्रों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आदेश दो टैम्पो ट्रैवलर चलाने के दिए गए है।
छात्रों के लिए चलाई जाएगी टैम्पो ट्रैवलर
Related: स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा: बेटे ने कहा- रात साढ़े 11 बजे हुई थी मां से बात, नहीं थी कोई टेंशन
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment