वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अंतिम अवसर

ठियोग— आगामी विधानसभा निर्वाचनों की तैयारियों के लिए मतदाता सूचियों को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित बनाने व समस्त पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने हेतु निवाचनों से पूर्व अंतिम प्रयास के रूप में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए उपमंडलाधिकारी  कार्यालय के सभागार में बूथ स्तर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी ठियोग टशी संडूप ने की। इस दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार ठियोग नारायण सिंह वर्मा, निर्वाचन कानूनगो प्रदीप शर्मा व निर्वाचन लिपिक देवेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी ठियोग टशी संडूप ने कहा कि मतदाता सूचियों को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित बनाने व मतदान केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में बूथ स्तर अधिकारियों की अहम भूमिका है, अतः बूथ स्तर अधिकारी आगामी विधानसभा निर्वाचनों के दृष्टिगत अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण सजगता व निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर से 30 सितंबर तक विशेष अभियान के दौरान घर-घर जाकर पंजीकरण से छूटे हुए मतदाताओं की पहचान कर उन्हें पंजीकृत करने के लिए विशेष प्रयास करें, ताकि सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकृत किया जा सके। इस दौरान बूथ स्तर अधिकारी मतदाताओं को मतदान व मताधिकार के संबंध में संभव साधनों के माध्यम से जागरूक करें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जन साधारण से भी आग्रह किया है कि 30 सितंबर तक सभी पात्र नागरिक अपने मतदान केंद्र में बूथ स्तर अधिकारी के पास मतदाता सूची में नाम पंजीकरण के लिए आवेदन करें।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment