शिमला — राजधानी शिमला सहित जिला के एक-दो स्थानों पर रविवार को दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। शिमला में दिन भर मौसम खराब रहा, जिससे तापमान में शनिवार के मुकाबले गिरावट रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में पूरे सप्ताह मौसम खराब रहेगा। विभाग ने इस दौरान 21 सितंबर तक एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। जबकि 22-23 सितंबर को फिर से अनेक स्थानों पर बारिश होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। शिमला में रविवार को मौसम सुबह से ही खराब रहा। शिमला में सुबह के समय भी हल्की बूंदाबांदी हुई और दोपहर बाद भी हल्की बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान जिला के कुछ स्थानों पर बारिश आंकी गई। जिला के कुमारसैन में 7.0, सराहन में 4.0 और रामपुर में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में शनिवार के मुकाबले गिरावट आई है। शिमला में बीते सप्ताह भर मौसम शुष्क रहा, जिससे अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक का और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया, मगर मौसम में एका-एक करवट आने से जिला में ठंड का प्रकोप दिखा। जिला में आगामी दिनों के दौरान तापमान में और गिरावट आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
फिर बदले मौसम विभाग के पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में फिर से बदलाव आया है। हालांकि विभाग ने शनिवार को जारी पूर्वानुमान में शिमला में 18 से 21 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीदें जताई थीं, मगर रविवार को जारी पूर्वानुमान में सप्ताह भर मौसम खराब रहने की उम्मीदें जताई हैं। जबकि 22-23 सितंबर को अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment